Main Logo

Haryana: 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल रबी फसलों के लिए खुला, इस तारीख से मंडियों में बेच सकेंगे फसलें

 | 
रबी फसलों के लिए खुला 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल

HARYANATV24: रबी फसलों के रजिस्ट्रेशन के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल रविवार को खुल जाएगा। परिवार पहचान पत्र या आधार संख्या से जुड़े पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलने के उपरांत ही फसल पंजीकरण होगा।

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि यदि किसी कारण से परिवार पहचान पत्र या आधार संख्या से जुड़ा हुआ पंजीकृत मोबाइल नंबर सही काम नहीं कर रहा है तो नजदीकी कॉमन सेवा केंद्र पर जाकर सही मोबाइल संख्या दर्ज करवाएं। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर फसल पंजीकरण अनिवार्य है।

वहीं, 11 जिलों में 19 मंडियों और खरीद केंद्रों पर हैफेड की ओर से मक्का की खरीद जारी है, जो किसान अभी तक अपनी फसल नहीं बेच पाए हैं, वे 15 नवंबर तक अपनी फसल मंडी में ला सकते हैं।

हैफेड ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मक्का की खरीद के लिए अंबाला शहर, नारायणगढ़, मुलाना, शहजादपुर, फतेहाबाद, जींद, कैथल, करनाल, लाडवा, पिहोवा, शाहबाद, बबैन, पंचकूला, बरवाला, रायपुर रानी, पानीपत, खरखौदा, जगाधरी और सिरसा में खरीद केंद्र बनाए हैं। बाजरे की खरीद भी हैफेड एवं हरियाणा स्टेट वेयर हाउसिंग द्वारा 15 नवंबर तक की जाएगी।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended