हरियाणा: सेक्सुअल हैरेसमेंट केस में मंत्री संदीप सिंह की बढ़ी मुसीबत, चंडीगढ़ कोर्ट में चालान पेश, 16 सितंबर को तय होंगे आरोप
HARYANATV24: सेक्सुअल हैरेसमेंट केस में हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह की मुसीबत और बढ़ गई है। उनके खिलाफ ACJM कोर्ट चंडीगढ़ में चालान पेश किया गया है। सुनवाई के बाद जज राहुल गर्ग की ओर से आरोपी संदीप सिंह को नोटिस भेजा गया है। उन्हें CRPC की धारा 207 के तहत चालान की कॉपी भी उपलब्ध करवाई गई है।
अब इस मामले में 16 सितंबर को सुनवाई होगी। इसमें चार्जशीट के आधार पर संदीप सिंह के खिलाफ आरोप तय किए जाएंगे।
चार्जशीट में हुए अहम खुलासे
हरियाणा के प्रिंटिंग और स्टेशनरी राज्य मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में दाखिल की गई चार्जशीट में कई अहम खुलासे हुए हैं। चंडीगढ़ पुलिस ने चार्जशीट में लिखा है कि कोच यौन उत्पीड़न के क्राइम स्पॉट से पहले से ही परिचित थी। पुलिस ने कोच की फटी टी-शर्ट के संबंध में फोरेंसिक रिपोर्ट भी अटैच की है।
8 दस्तावेज भी खोलेंगे कई राज
चंडीगढ़ पुलिस ने संदीप सिंह के खिलाफ सौंपी अपनी अंतिम रिपोर्ट में 45 गवाहों की सूची अटैच की है। सूची में शामिल नामों में हरियाणा खेल विभाग के अधिकारी, मंत्री के स्टाफ सदस्य, फोरेंसिक विशेषज्ञ और जांच टीम के अधिकारी शामिल हैं।
संदीप सिंह पर इस्तीफे का दबाव
सरकार पर भी उनके इस्तीफे को लेकर दबाव बढ़ गया है। इधर, संदीप सिंह ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है, उनका कहना है कि वह इस मामले में चार्जशीट देखने के बाद ही कुछ बोल पाएंगे। ।
सेक्सुअल हैरेसमेंट केस में हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह की मुसीबत और बढ़ गई है। उनके खिलाफ ACJM कोर्ट चंडीगढ़ में चालान पेश किया गया है। सुनवाई के बाद जज राहुल गर्ग की ओर से आरोपी संदीप सिंह को नोटिस भेजा गया है। उन्हें CRPC की धारा 207 के तहत चालान की कॉपी भी उपलब्ध करवाई गई है।
अब इस मामले में 16 सितंबर को सुनवाई होगी। इसमें चार्जशीट के आधार पर संदीप सिंह के खिलाफ आरोप तय किए जाएंगे।
चार्जशीट में हुए अहम खुलासे
हरियाणा के प्रिंटिंग और स्टेशनरी राज्य मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में दाखिल की गई चार्जशीट में कई अहम खुलासे हुए हैं। चंडीगढ़ पुलिस ने चार्जशीट में लिखा है कि कोच यौन उत्पीड़न के क्राइम स्पॉट से पहले से ही परिचित थी। पुलिस ने कोच की फटी टी-शर्ट के संबंध में फोरेंसिक रिपोर्ट भी अटैच की है।
8 दस्तावेज भी खोलेंगे कई राज
चंडीगढ़ पुलिस ने संदीप सिंह के खिलाफ सौंपी अपनी अंतिम रिपोर्ट में 45 गवाहों की सूची अटैच की है। सूची में शामिल नामों में हरियाणा खेल विभाग के अधिकारी, मंत्री के स्टाफ सदस्य, फोरेंसिक विशेषज्ञ और जांच टीम के अधिकारी शामिल हैं।
संदीप सिंह पर इस्तीफे का दबाव
सरकार पर भी उनके इस्तीफे को लेकर दबाव बढ़ गया है। इधर, संदीप सिंह ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है, उनका कहना है कि वह इस मामले में चार्जशीट देखने के बाद ही कुछ बोल पाएंगे। ।