हरियाणा:आधी से ज्यादा आबादी को मिलेगा 'मनोहर सुरक्षा कवच', जानिए स्वास्थ्य बीमा योजना का क्या मिलेगा लाभ
HARYANATV24: हरियाणा के एक करोड़ से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा का कवच पहना चुकी मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार राज्य की अधिकतर आबादी को स्वास्थ्य सुरक्षा के दायरे में लाने की तैयारी में है।
दो बार स्वास्थ्य बीमा योजना का दायरा बढ़ा चुकी सरकार तीसरी बार फिर स्वास्थ्य बीमा योजना में बदलाव करने पर विचार कर रही है। अब राज्य की पांच लाख रुपये वार्षिक तक आय वाले लोगों को भी स्वास्थ्य बीमा के दायरे में लाने की योजना है। इसके लिए इस श्रेणी के लोगों को औसतन करीब पांच हजार रुपये वार्षिक का मामूली बीमा प्रीमियम देना होगा। इस योजना के लागू होने के बाद राज्य की करीब 75 प्रतिशत आबादी को स्वास्थ्य सुरक्षा कवच मुहैया हो सकेगा।
प्रदेश में अब तक 1 करोड़ तीन लाख आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा योजना के तहत स्वास्थ्य चिकित्सा कार्ड बनाए जा चुके हैं। इनमें 74 लाख 33 हजार 548 कार्ड चिरायु हरियाणा तथा 28 लाख 89 हजार कार्ड आयुष्मान भारत योजना के तहत बने हैं।
आयुष्मान-चिरायु हरियाणा योजना के तहत प्रदेश में अभी तक करीब नौ लाख मरीजों के इलाज के लिए 1130 करोड़ रुपये के क्लेम का भुगतान राज्य सरकार की ओर से किया जा चुका है। आयुष्मान भारत योजना में 1.20 लाख रुपये सालाना तक आय वाले परिवारों को ही शामिल किया गया था, जिसके तहत राज्य के 9.36 लाख परिवारों को लाभ मिला।
क्या है चिरायु हरियाणा योजना?
लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाकर चिरायु हरियाणा योजना शुरू की। चिरायु हरियाणा योजना में सालाना आय की सीमा को 1.20 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.80 लाख रुपये किया गया, जिससे प्रदेश के लगभग 28 लाख से अधिक परिवार लाभान्वित हुए हैं।
इससे भी एक कदम और आगे बढ़ते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अब 1.80 लाख रुपये से तीन लाख रुपये तक आय वाले परिवारों को भी स्वास्थ्य बीमा योजना में लाकर चिरायु हरियाणा योजना का दायरा बढ़ा दिया है, ताकि पैसे के अभाव में कोई गरीब परिवार गंभीर बीमारियों के इलाज से वंचित न रहे सके।
योजना का लाभ
ऐसे परिवार मात्र 1500 रुपये का वार्षिक प्रीमियम देकर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। राज्य में 1.80 लाख रुपये से तीन लाख रुपये तक आय वाले परिवारों की संख्या आठ लाख बताई जाती है, जो अब इस योजना के दायरे में आने वाले हैं।
इस प्रकार, आयुष्मान भारत और चिरायु हरियाणा योजना में लाभ लेने वाले परिवारों की संख्या लगभग 38 लाख तक पहुंच गई है। अब इस योजना का भी दायरा आगे बढ़ाया जा रहा है, जिसमें पांच हजार रुपये वार्षिक का प्रीमियम देकर पांच लाख रुपये वार्षिक तक आय वाले लोग पांच लाख रुपये का मुफ्त इलाज प्राप्त कर सकते हैं। अभी इस योजना की शुरुआत होनी बाकी है।
मुख्यमंत्री ने 1.80 लाख रुपये से तीन लाख रुपये तक आय वाले परिवारों के लिए हरियाणा दिवस पर एक नवंबर 2023 से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत की थी, जिसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है। प्रथम चरण में 39,534 परिवारों ने पंजीकरण करवाया है। 9700 से अधिक परिवारों ने पांच नवंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक पोर्टल के माध्यम से 1500 रुपये का भुगतान किया है। उन्हें एक जनवरी 2024 से योजना का लाभ एक वर्ष की अवधि तक जारी रहेगा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच राज्य के प्रत्येक नागरिक को उत्तम से उत्तम स्वास्थ्य प्रदान कराने की है। इसके लिए राज्य सरकार निरंतर अपनी योजनाओं का विस्तार कर रही है। मुख्यमंत्री की कोशिश राज्य के अधिक से अधिक लोगों को जल्दी से जल्दी स्वास्थ्य बीमा योजना के दायरे में लाने की है, जिस पर बड़ी तेजी से काम चल रहा है।
नये साल 2024 में मुख्यमंत्री ने आशा वर्कर्स सहित अन्य श्रेणियों को भी स्वास्थ्य बीमा योजना में लाने का निर्णय लिया है। एक जनवरी 2024 से 4754 आशा वर्कर्स, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये है तथा 24051 एचकेआरएन कर्मचारी जो ईएसआइ या ऐसी अन्य किसी योजनाओं के अंतर्गत कवर नहीं होते, उन्हें भी अब इस योजना का लाभ मिलेगा।
आयुष्मान चिरायु कार्ड के लिए इस तरह करें अप्लाई
साथ ही, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 7814 अनुबंधित कर्मचारियों को भी आयुष्मान-चिरायु हरियाणा योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जाएगा। लाभार्थी परिवार के सदस्य सफल ई-केवाइसी और आयुष्मान चिरायु कार्ड बनवाने के लिए अपने निकटतम नागरिक सेवा केंद्रों या सार्वजनिक अस्पतालों में पीएमएएम काउंटर पर जा सकते हैं। इसके अलावा, लाभार्थी https://chirayuayushmanharyana.in/ पर स्वयं पंजीकरण के माध्यम से अपना कार्ड बना सकते हैं।- अजय गौड़, पूर्व राजनीतिक सचिव, मुख्यमंत्री हरियाणा