Main Logo

Haryana: खुद हटा सकेंगे परिवार पहचान पत्र से सदस्यों के नाम, देने होंगे ये डॉक्यूमेंट्स

 | 
ppp

HARYANATV24: पीपीपी में खामियों से परेशान होने के बाद अब जनता को राहत मिली है। एक ओर जहां वे खुद अपना परिवार पहचान पत्र बना सकेंगे वहीं खुद ही परिवार के सदस्यों के नाम भी हटा या एड सकते हैं। खासकर उन सदस्यों के नाम, जिनकी शादी हो गया फिर जिनका तलाक हो गया है, उनको राहत मिली है।

साइट पर अब ऑप्शन उपलब्ध है, जिसके आधार पर लोग अपनी पीपीपी को एडिट कर सकते हैं। इससे पहले इस कार्य के लिए सीएससी सेंटर या फिर अन्य किसी पर निर्भर रहना पड़ता था, जिसमें उनको फीस देनी होती थी, लेकिन अब यह झंझट खत्म होगा।

परिवार पहचान पत्र में सुधार को लेकर लोग खासे परेशान रहे। इस में फिर चाहे नया पीपीपी बनाना हो या फिर इस में शामिल सदस्य को हटाना या नया सदस्य शामिल करना रहा हो। इसके लिए पीपीपी की साइट पर आम जनता के लिए कोई ऑप्शन नहीं था।

इसी कारण से जनता को सीएससी सेंटर आदि पर आना जाना पड़ता रहा। पहले तो सरकार ने नया पीपीपी बनाने के लिए आम जनता को राहत दी और ऑप्शन दे दिया कि वे खुद ही घर बैठे अपना पीपीपी बना सकेंगे।

यह राहत मिलने के बाद अब लोगों को पीपीपी में परिवार के सदस्य को हटाने या नए सदस्य को शामिल करने का ऑप्शन दे दिया है। यह उन लोगों के लिए राहत भरा है, जिनकी शादी हो चुकी है या फिर तलाक हो चुका है। हालांकि इसके लिए रिक्वेस्ट तो डालनी होगी, लेकिन यह कार्य वे खुद अपने स्तर पर कर सकेंगे।

यदि युवक की शादी हुई है तो पत्नी को पीपीपी में शामिल करने के लिए उसे वैवाहिक प्रमाणपत्र अपलोड करना होगा। इसी तरह यदि किसी युवती की शादी किसी दूसरे राज्य में हुई है, तो उसका नाम कटवाने के लिए भी खुद ही कागजात अपलोड करना होगा।

इसी तरह यदि दंपति में विवाद के चलते तलाक हो गया है तो उनको भी पीपीपी से नाम हटाने के लिए तलाक का कागज अपलोड करना होगा।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended