Main Logo

Haryana News: ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद, स्पेशल गिरदावरी के लिए हरियाणा सरकार ने बढ़ाई डेट

 | 
स्पेशल गिरदावरी के लिए हरियाणा सरकार ने बढ़ाई डेट

HARYANATV24: हरियाणा सरकार ने राज्य में हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि के चलते स्पेशल गिरदावरी का काम 15 मार्च तक बढ़ा दिया है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री के नाते डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले दिनों आई बरसात के बाद से प्रदेश में गिरदावरी का कार्य पहले से चल रहा है। अब स्पेशल गिरदावरी के आदेश दिए गए हैं, जो कि 15 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी।

डिप्टी सीएम ने बताया कि अगले दो से तीन दिनों तक भी मौसम खराब होने की सूचनाएं मौसम विभाग द्वारा दी गई हैं। इसके बाद स्पेशल गिरदावरी का काम तेज कर दिया जाएगा। दुष्यंत चौटाला के अनुसार, हरियाणा सरकार द्वारा ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल भी खोला जा रहा है।

किसानों की जो भी फसल खराब या बर्बाद हुई है, उसे वे ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपलोड करें। राज्य सरकार नियमों के हिसाब से सभी प्रभावित किसानों को उनकी बर्बाद हुई फसल का पूरा मुआवजा प्रदान करेगी।

हरियाणा में पिछले दो दिनों से रुक-रुककर हो रही तेज बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हो रही है। राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ भारी ओले पड़ने से अधिकतर फसल बर्बाद हो गई। इंटरनेट मीडिया पर कई किसानों के ऐसे वीडियो और फोटो सामने आए हैं, जो अपनी फसल बर्बाद होने से बेहद दुखी हैं।

कई किसानों के खेतों में बैठकर रोने की वीडियो भी प्रसारित हो रही हैं। ओलावृष्टि ने सरसों की 90% फसल और गेहूं की 80% फसल तबाह कर दी है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended