Main Logo

Haryana News: हरियाणा में दर्दनाक हादसा, 2 महिलाओं समेत 3 की गई जान

Haryana News: हरियाणा के झज्जर में हुए एक भीषण सड़क हादसे में हरियाणा पुलिस के रिटायर्ड थानेदार, उसकी पत्नी और चाची की मौत हो गई। कुलाना गांव के चौक पर इनकी गाड़ी की ट्रैक्टर के साथ टक्कर हो गई। दोनों महिलाओं ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय
 | 
Haryana News: हरियाणा में दर्दनाक हादसा, 2 महिलाओं समेत 3 की गई जान

Haryana News: हरियाणा के झज्जर में हुए एक भीषण सड़क हादसे में हरियाणा पुलिस के रिटायर्ड थानेदार, उसकी पत्नी और चाची की मौत हो गई। कुलाना गांव के चौक पर इनकी गाड़ी की ट्रैक्टर के साथ टक्कर हो गई।

 

दोनों महिलाओं ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। मृतकों की पहचान रिटायर्ड थानेदार चंद्र गुप्त, उसकी पत्नी ओमवती व चाची कौशल्या निवासी ब्राह्मणवास, गुरुग्राम के तौर पर हुई। परिवार में एक साथ तीन मौतों से हा-हाकार मच गया।

 

झज्जर-रेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा

 

हादसा झज्जर-रेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव कुलाना के चौक पर हुआ। यहां विपरीत दिशा से आए पानी से भरे एक ट्रैक्टर टैंकर से वैगन आर कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। वैगन आर गाड़ी के अगले हिस्से के परखचे उड़ गए। हादसे काे देख कर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कार में सवार लोगों को निकालने के प्रयास किए। महिलाओं की बाहर निकाले जाने से पहले ही मौत हो चुकी थी। चंद्रगुप्त को अस्पताल ले जा रहे थे तो उसने भी दम तोड़ दिया।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended