Main Logo

Haryana: अब आशा और आंगनबाड़ी वर्कर को सरकार देने जा रही है ये लाभ, इन लोगों को पहले से हो रहा फायदा

 | 
खुशखबरी! आशा और आंगनबाड़ी वर्कर को भी अब सरकार देने जा रही है लाभ

HARYANATV24: केंद्र सरकार ने गुरुवार को आम बजट पेश किया। इस बजट में आंगनबाड़ी व आशा वर्करों को भारत सरकार की तरफ से चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना में जोड़ा गया है। इस योजना से जुड़ने के बाद जिले की 934 आशा वर्करों व 1264 आंगनबाड़ी वर्करों का पांच लाख रुपये तक निशुल्क इलाज हो सकेगा।

बता दें कि भारत सरकार की तरफ से 23 सितंबर 2018 को आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत की थी। अब तक इस योजना से पांच लाख 31 हजार 506 लोगों को जोड़ा जा चुका है। छह लाख 16 हजार लोगों को योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। पिछले पांच साल में अब तक 85 हजार लोगों का इलाज इस योजना के तहत निशुल्क हो चुका है।

इनके इलाज पर 60 करोड़ की राशि खर्च हो चुकी है। जिले में 22 सरकारी व गैर-सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ छह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी इस योजना से जोड़ा गया है। इन सभी अस्पतालों में लोगों का इलाज इस योजना के तहत निशुल्क हो रहा है।

पांच लाख रुपये तक का इलाज लोग इस योजना के तहत फ्री करवा सकते हैं। योजना से जुड़ने के लिए जिला नागरिक अस्पताल सहित पैनल पर जुड़े सभी अस्पतालों में भी पात्र लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended