Main Logo

Haryana: शिमला की वादियों को निहारने के लिए बढ़ी पर्यटकों की संख्या, इंजन तक हो रहे बुक

 | 
103 सुरंग, 869 पुल और 800 तीव्र मोड़, यात्रियों की बढ़ी संख्या

HARYANATV24: कालका-शिमला रेलमार्ग- यहां 103 सुरंग, 869 पुल और 900 तीव्र मोड़। देशभर में पहाड़ी वादियों के सफर पर जाने का क्रेज बढ़ गया है। शिमला की सैर के लिए यात्रियों की बढ़ी संख्या को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन भी चलाई, लेकिन वह भी फुल हो गई हैं। इस समय अप और डाउन में चौदह ट्रेनें चल रही हैं, लेकिन सभी फुल हैं। लोग रेल मोटर कार और भाप के इंजन तक की बुकिंग करा रहे हैं।

रेलवे भी मौसम को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेन चलाने की स्थिति नहीं बन पा रही। पर्यटक लग्जरी कोच और रेल मोटर कार पूरी की पूरी बुक करा रहे हैं। 22 जनवरी के लिए भाप इंजन की बुकिंग हुई है, जिसका किराया 76 हजार 398 है।

इसी तरह 14 सीटों की रेल मोटर कार की 26 दिसंबर से 23 जनवरी तक आठ बुकिंग आ चुकी है। एक का किराया करीब 24 हजार रुपये है।

लग्जरी एसी कोच 'सीटी-14 झरोखा' का किराया 35 हजार 90 जीएसटी के साथ है। इस लग्जरी कोच में दोनों तरफ बालकनी भी है, जिसमें कुर्सियों पर बैठकर सैलानी ताजी हवा और वादियों को निहार सकते हैं। इस लग्जरी कोच में आठ सीटें हैं। कम से कम छह यात्रियों की बुकिंग होने के बाद ही लग्जरी कोच से प्रकृति के नजारे ले सकेंगे।

इसी प्रकार रेल मोटर कार-100 कोच आठ सीटर का किराया 43 हजार 560 रुपये है। इसमें प्रत्येक यात्री करीब 2200 रुपये में सोफे पर बैठकर सफर का आनंद ले सकते हैं।

1927 में शुरू हुई रेल कारवर्ष 1927 में शुरू रेल कार को विश्व धरोहर का दर्जा हासिल है। सरकार ने अगस्त 2007 में इसे धरोहर संपत्ति घोषित किया। 2008 में कालका-शिमला रेलवे को यूनेस्को की वैश्विक धरोहरों में शामिल किया गया। 9 नवंबर 1903 से शुरू हुआ कालका-शिमला रेल का सफर 120 साल से अनवरत जारी है।

फिलहाल रेल मोटर कार और स्टीम इंजन की बुकिंग हो रही है। 23 जनवरी तक रेल मोटर कार की आठ बुकिंग आ चुकी हैं। फिलहाल सभी ट्रेनों में वेटिंग चल रही है। एक स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई है।-नवीन कुमार झा, सीनियर डीसीएम, अंबाला मंडल।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended