Main Logo

Haryana Open School Exam 2024: 10वीं, 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू, इस डेट तक कर लें अप्लाई

 | 
Haryana Open School Exam 2024

HARYANATV24: हरियाणा बोर्ड से पढ़ने वाले कक्षा 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। ऐसे छात्र-छात्राएं जो निर्धारित अंतिम तिथि तक बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं उनके लिए बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा की ओर से एक और मौका दिया गया है। बोर्ड की ओर से दोनों ही कक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से पुनः शुरू कर दी गयी है।

स्टूडेंट्स खुद को रजिस्टर करने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर 2023 तय की गयी है।

ऐसे अभ्यर्थी जो पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर चुके हैं और किसी कारणवश आवेदन शुल्क जमा नहीं कर सके हैं वे भी निर्धारित अंतिम तिथि तक आवेदन शुल्क जमा करके खुद को पंजीकृत कर सकते हैं।

जो अभ्यर्थी कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे उनको शुल्क भी जमा करना होगा। अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क के साथ 1000 रुपये लेट फीस भी जमा करनी होगी।

कैसे करें आवेदन

रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं। इसके बाद आपको ओपन स्कूल रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको मांगी गयी जानकारी दर्ज करें।

इसके बाद फोटोग्राफ, हस्ताक्षर सहित अन्य जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें। अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।

उम्मीदवारों को बता कि जिन उम्मीदवारों से आवेदन पत्र भरने में किसी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो वे निर्धारित शुल्क जमा करने के साथ उसमें संशोधन कर सकते हैं। छात्र संशोधन निर्धारित तिथियों में कर सकते हैं, तय तिथि के बाद किसी प्रकार से आवेदन में संशोधन नहीं किया जा सकता है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended