Haryana: मोबाइल पर यात्रियों को मिलेगी रोडवेज बसों की जानकारी, तैयार हो रही ट्रैकिंग एप

HARYANATV24: हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए सरकार की तरफ से नई एप लाई जा रही है। लोग अब मोबाइल पर रोडवेज बसों का शेड्यूल देख सकेंगे। इसके लिए हरियाणा परिवहन विभाग एक मोबाइल एप तैयार कर रहा है।
हरियाणा परिवहन मंत्री अनिल विज ने इस संबंध में जानकारी दी है। विज ने कहा कि हरियाणा में परिवहन विभाग को आधुनिक रूप से कार्य करने के लिए जल्द ही एक टैकिंग एप लाया जा रहा है। एप को तैयार करने का काम चल रहा है। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश भी दिए हैं।
मंत्री विज ने कहा कि परिवहन विभाग के एप में कौन सी बस कब आती है और कब जाती है, इस प्रकार की सभी जानकारियां यात्रियों को एप के माध्यम से मुहैया करवाई जाएगी। यह एप आम व्यक्ति के मोबाइल फोन में भी होगी और वह देख सकेगा कि हरियाणा रोडवेज की कौन सी बस आ रही है और जहां पर अमुक व्यक्ति खड़ा है, वहां पर वह अमुक बस कितनी देर में पहुंचेगी।
उन्होंने कहा कि इस एप से विभाग के साथ-साथ यात्रियों को भी लाभ होगा। क्योंकि जब यात्री को पता होगा कि बस आ रही है तो वह वैकल्पिक परिवहन से जाने की कोशिश नहीं करेगा।