Haryana: पटवारियों ने हड़ताल तीन दिन और बढ़ाई, 10 जनवरी तक भी कामकाज होगा प्रभावित
Jan 6, 2024, 08:45 IST
| 
HARYANATV24: द रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन ने तीन दिवसीय हड़ताल को अब और बढ़ा दिया है। अब आठ से 10 जनवरी तक हड़ताल रहेगी। द रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जयवीर चहल ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा अब तक बातचीत को लेकर कुछ कदम नहीं उठाया गया है।
सरकार के पास छह और सात तारीख का और टाइम है, सरकार अगर बातचीत के लिए नहीं बुलाती है तो आठ, 9 और 10 को धरना जारी रहेगा। सांकेतिक धरने चलते रहेंगे। साथ ही पटवारियों से छुट्टी के दौरान सरकारी कार्य न करने का आह्वान किया।