Main Logo

Haryana: JJP नेता हत्याकांड में पुलिस की शूटर्स से मुठभेड़, तीनों घायल

 | 
JJP नेता हत्याकांड में पुलिस की शूटर्स से मुठभेड़, तीनों घायल

HARYANATV24: हीरो शोरूम के मालिक व जजपा नेता रविंद्र सैनी की गोली मारकर हत्या करने वाले तीनों शूटरों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है। जिसमें तीनों घायल हो गए। घायल शूटरों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया है। मामले में पुलिस जल्द ही खुलासा करेगी। मुठभेड़ रात करीब 1 बजे उमरा रोड पर हुई।

इस मुठभेड़ में तीनों को टांगों पर गोली लगी है। घायलों को नागरिक अस्पताल में पुलिस की निगरानी में उपचार किया जा रहा है। हालांकि पुलिस की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई। पुलिस जल्द ही मामले में सारा खुलासा करेगी।
आरोपियों की पहचान जींद के रहने वाले सचिन उर्फ मगतू, रोहतक के खरक जाटान निवासी योगेश उर्फ सुक्खा और भिवानी के पिजोखरा के रहने वाले विकास उर्फ काशी के रूप में हुई है।

हांसी में सैनी हीरो मोर्ट्स के मालिक एवं जजपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र सैनी की सरेआम गोलियां मारकर हत्या की गई थी। एक दिन पहले साजिश में शामिल चार आरोपियों को एसटीएफ ने गुजरात से गिरफ्तार किया है।

सोमवार शाम इन्हें हांसी लाकर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन चारों में सैनी पर हमला करने वाले शूटर नहीं है, लेकिन ये साजिश में शामिल रहे हैं। 

उधर, हिसार जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाए गए विकास नेहरा को दो दिन के अतिरिक्त रिमांड पर लिया है। उसे बुधवार को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा। बीती 10 जुलाई की शाम छह बजे रविंद्र सैनी की उनके शोरूम के बाहर चार हमलावरों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended