हरियाणा: पुलिस भर्ती की आयु सीमा में मिली छूट, अब इतनी उम्र के युवा कर सकेंगे अप्लाई, 6 हजार पदों पर होगी भर्ती
HARYANATV24: हरियाणा में तीन साल से लटकती आ रही पुलिस भर्ती के चलते ओवरएज हुए युवाओं को सरकार ने बड़ी राहत दी है। छह हजार पदों के लिए भर्ती जल्द ही शुरू होगी, जिसमें युवाओं को आयु सीमा में तीन साल की छूट दी जाएगी।
सिपाही के लिए 18 से 28 साल तक की आयु और सब इंस्पेक्टर के लिए 21 से 30 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। मौजूदा भर्ती नियमों की बात करें तो गृह विभाग द्वारा आठ मई 2017 को जारी आदेशों के मुताबिक सब इंस्पेक्टर पद पर सीधी भर्ती के लिए आवेदक की उम्र 21 से 27 वर्ष होनी चाहिए।
सिपाही पद पर सीधी भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष रखी गई है। पुलिस भर्ती में आयु सीमा में छूट को लेकर युवा लगातार मांग कर रहे थे। उनका तर्क था कि कई आवेदकों ने करीब तीन साल पहले टेस्ट पास कर लिया था और अगर सीईटी पास होने के तुरंत बाद यह भर्तियां निकाली जाती तो वह भी आवेदन कर सकते थे।
पहले कोविड-19 और फिर सरकारी तंत्र की खामियों के चलते भर्ती लटकने के कारण बड़ी संख्या में युवा ओवरएज होने के कारण आवेदन से वंचित हो गए हैं। इसलिए भर्ती की आयु में छूट प्रदान की जानी चाहिए। ओवरएज युवाओं के तर्कों को वाजिब मानते हुए सरकार ने केवल इस साल होने वाली पुलिस भर्ती के लिए उम्र सीमा में छूट दी है।
उम्र की गणना उस महीने के पहली तारीख से होगी, जिस महीने भर्ती निकाली जाएगी। यानी कि अगर फरवरी में सिपाही के पदों की भर्ती का विज्ञापन निकला तो उम्र की गणना एक फरवरी और मार्च या अप्रैल में विज्ञापन निकलने पर एक मार्च या एक अप्रैल 2024 के आधार पर की जाएगी।
सरकार की ओर से पुलिस भर्ती के लिए नियमों में बदलाव पर मुहर पहले ही लगाई जा चुकी है। हालांकि अभी तक पुलिस ने सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती करने का कोई फैसला नहीं किया है, मगर उम्मीदवारों की मांग है कि ग्रुप सी का सीईटी हो चुका है। इसलिए सब इंस्पेक्टर पदों पर भी भर्ती की जानी चाहिए ताकि उन्हें भी उम्र का लाभ मिल सके।
हरियाणा पुलिस में पुरुष कांस्टेबल के पांच हजार और महिला कांस्टेबल के एक हजार पदों पर भर्ती होनी है। पुलिस महानिदेशक द्वारा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को भर्ती के लिए जल्द ही प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके बाद आयोग द्वारा ग्रुप सी में सीईटी पास अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे जाएंगे। नए नियमों के अनुसार अब फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) होगा। इसके लिए आवेदकों को कर्मचारी चयन आयोग द्वारा शार्टलिस्ट किया जाएगा।
पीएमटी पास करने वालों के लिए फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद दस्तावेजों की जांच की जाएगी। तब कहीं जाकर पुलिस भर्ती प्रक्रिया सिरे चढ़ेगी।