Main Logo

हरियाणा पुलिस अब हर 15 दिन में आएगी आपके घर, सरकार ने साढ़े बारह हजार पुलिस कर्मियों की लगाई ड्यूटी

 | 
 ‘प्रहरी’ योजना के तहत बुजुर्गों का हाल जानेगी पुलिस

HARYANATV24: हरियाणा में 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए संचालित ‘प्रहरी’ योजना के तहत 12 हजार 421 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सिपाही से लेकर उप निरीक्षक, गृह रक्षी और विशेष पुलिस अधिकारी को प्रहरी और सहायक प्रहरी बनाया गया है। जो हर 15 दिन में बुजुर्गों के घर जाकर उनका हाल पूछेंगे।

प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक आयु के तीन लाख 30 हजार से अधिक बुजुर्ग हैं। इनमें से 3600 बुजुर्ग तो ऐसे हैं जो अकेले रह रहे हैं। ‘प्रहरी’ योजना के तहत इन बुजुर्गों की कुशल क्षेम जानने के लिए सरकारी कर्मचारी उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे।

यदि कोई सेवानिवृत सरकारी कर्मचारी भी प्रहरी योजना से जुड़ना चाहता है तो वह डायल 112 पर कॉल करके जुड़ सकता है। इनमें गरीब बुजुर्गों को मुफ्त में रहने, खाने-पीने सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी, जबकि संपन्न बुजुर्गों को इसके लिए मामूली शुल्क का भुगतान करना होगा।

पंचकूला में ही श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड द्वारा भी ओल्ड एज होम चलाया जा रहा है। इसके अलावा 13 जिलों भिवानी, गुरुग्राम, हिसार, जींद, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, पंचकूला, रोहतक, रेवाड़ी, सिरसा, यमुनानगर, झज्जर और बहादुरगढ़ में 14 डे केयर सेंटर कार्यरत हैं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended