Main Logo

हरियाणा: डाक विभाग घर-घर जाकर सुकन्या और PPF खाते खोलेगा, हर महीने जमा होंगे भविष्य निधी में पैसे

 | 
घर-घर जाकर सुकन्या व पीपीएफ खाते खोलेगा डाक विभाग, हर माह जमा होंगे भविष्य निधी में पैसे

HARYANATV24: सरकार के निर्देशानुसार डाकघर विभाग ने सुकन्या व पीपीएफ खाते खोलने के लिए एक विशेष योजना तैयार की है। जिसके तहत डाकघर के कर्मचारी अब घर-घर जाकर सुकन्या व पीपीएफ के तहत धारकों के खातें खोलेंगे। इसके लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी भी निर्धारित की गई है।

भिवानी डाक अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि सुकन्या समृद्धिा योजना के तहत 0 से 10 वर्ष की बेटियों के खाते खेाले जाते है। इसके अलावा आमजन के लिए पीपीएफ खाते खोले जाते है। जिसमें प्रति माह के अनुसार कुछ राशि जमा करवाई जाती है, ताकि भविष्य में वह राशि एकमुश्म खाताधारक को मुहैया करवाई जा सकें।

अधीक्षक ने बताया कि भिवानी मंडल के तहत आने वाले भिवानी व दादरी जिला में करीबन डेढ़ लाख कन्याएं है, लेकिन अभी तक सिर्फ 60 हजार खाते ही सुकन्या समृद्धिा योजना के तहत खुले है। उन्होंने बताया कि जागरूकता के अभाव में ही लोग इस योजना के तहत खाते नहीं खुलवा रहे है।

उन्होंने बताया कि खाते खुलवाने के लिए एक से 31 जुलाई तक अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें एक टोल फ्री नंबर-8607889088 भी जारी किया गया है। जिस पर सुबह 9 से 5 बजे तक फोन कर जानकारी हासिल की जा सकती है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended