Main Logo

Haryana: आचार संहिता से पहले मिलेगी 2729 करोड़ की परियोजनाएं, सरकारी विभाग की 611 योजनाओं का होगा शिलान्यास

 | 
 सरकारी विभाग की 611 योजनाओं का होगा शिलान्यास

HARYANATV24: हरियाणा सरकार ने लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले प्रदेश में व्यापक स्तर पर विकास परियोजनाओं की शुरूआत करने की योजना बनाई है। राज्य के 17 विभागों से जुड़े 611 से अधिक विकास कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन की तैयारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल कर रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल सात मार्च को वर्चुअली प्रदेश के लोगों के समक्ष 2729 करोड़ रुपये से अधिक लागत की इन परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। संबंधित सरकारी विभागों के अधिकारी इन योजनाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।

देश में 10 मार्च के बाद कभी भी लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री कुल 2729 करोड़ 21 लाख से अधिक लागत की जिन परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, उनमें से 767 करोड़ 28 लाख रुपये से अधिक लागत के वे प्रोजेक्ट हैं, जिनका काम पूरा हो चुका है। यानी इनका उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा।

एक ही दिन में सीएम द्वारा 1961 करोड़ 93 लाख रुपये से अधिक लागत की नई परियोजनाओं की शुरुआत भी की जाएगी। पशुपालन विभाग की दो करोड़ से अधिक लागत की पांच परियोजनाएं तथा विकास एवं पंचायत विभाग की 280 करोड़ से अधिक की 295 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास होगा। कई गांवों में बने अमृत सरोवर का सीएम उद्घाटन करेंगे तो कई का शिलान्यास किया जाएगा।

ग्राम सचिवालयों, कम्युनिटी सेंटर सहित ग्रामीणों के लिए अन्य जरूरी सुविधाओं व सेवाओं की की शुरुआत मुख्यमंत्री करने वाले हैं। 13 करोड़ 14 लाख रुपये से अधिक लागत की स्कूल शिक्षा विभाग की चार परियोजनाओं का मुख्यमंत्री शुभारंभ करेंगे। इनमें दो स्कूल भी हैं, जो लोगों को समर्पित किए जाएंगे। प्रदेश में नये सब-स्टेशन के निर्माण का उद्घाटन व शिलान्यास भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा।

बिजली विभाग की कुल आठ परियोजनाएं हैं, जिन पर 53 करोड़ 75 लाख रुपये से अधिक की लागत आएगी। प्रदेश में सड़कों की मरम्मत व विस्तार से जुड़ी परियोजनाओं के अलावा कई ब्रिज का उद्घाटन व शिलान्यास मुख्यमंत्री के हाथों से करवाया जाना है। पीडब्ल्यूडी विभाग से जुड़े कुल 120 कार्यों पर सरकार द्वारा 782 करोड़ 24 लाख से अधिक खर्च किया जाएगा।

दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-19 से डीएनडी-फरीदाबाद-बल्लभगढ़ बाईपास केएमपी लिंक तक एलिवेटिड रोड का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में सोमवार को चंडीगढ़ में हुई हाई पावर वर्कर्स परचेज कमेटी की बैठक में इस प्रोजेक्ट के लिए 163 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की गई।

बैठक में जिला हिसार के मंगाली में राजकीय कन्या महाविद्यालय के निर्माण के लिए एजेंडे को स्वीकृति प्रदान की गई। इस महाविद्यालय पर 14 करोड़ रुपये की लागत आएगी। जिला करनाल की नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र में नीलोखेड़ी-खारसा-ढांड रोड पर एसवाईएल और एनबीके कनाल पर 26 करोड़ रुपये की लागत से दो पुलों के निर्माण कार्य को भी मंजूरी प्रदान की गई।

स्वास्थ्य विभाग को 135 करोड़ के प्रोजेक्ट पीजीआई रोहतक में छह मंजिला लड़कों व लड़कियों के हॉस्टल बनाए जाने हैं। इन दोनों पर 83 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। मुख्यमंत्री दोनों का नींव पत्थर रखेंगे। कलानौर के पचास बिस्तर वाले अस्पताल में ओपीडी और इमरजेंसी ब्लॉक का शिलान्यास किया जाएगा। साढ़े 21 करोड़ रुपये के लगभग इस प्रोजेक्ट पर लगेंगे।

वहीं, दादरी में साढ़े छह करोड़ रुपये की लागत से बने मातृ-शिशु अस्पताल का उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे। इसी तरह से राज्य में कई नये प्राइमरी हेल्थ सेंटर और कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के भवन का शिलान्यास व उद्घाटन मनोहर लाल द्वारा किया जाएगा। इनमें आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का शिलान्यास भी शामिल है।

प्रदेश सरकार ने हर 20 किलोमीटर की दूरी पर कम से कम एक कॉलेज स्थापित करने का निर्णय लिया हुआ है। इसी के तहत 21 नये कालेजों के भवन निर्माण के लिए करीब 500 करोड़ का बजट तय किया है। सीएम द्वारा छह कालेजों के भवनों का उद्घाटन किया जाएगा। वे 15 कॉलेजों के निर्माण का भूमि पूजन करेंगे। उद्घाटन होने के बाद आगामी शैक्षणिक सत्र से नये भवनों में इन कालेजों की कक्षाएं शुरू हो सकेंगी।

ये परियोजनाएं भी सीएम करेंगे शुरू

  • राज्य के 13 जिलों में बनकर तैयार हो चुके 57 प्ले-वे स्कूल मुख्यमंत्री प्रदेश के लोगों को करेंगे समर्पित।
  • शहरी स्थानीय निकाय विभाग की 58 करोड़ से अधिक लागत की सात परियोजनाओं का भी मिलेगा लोगों को तोहफा।
  • परिवहन विभाग की 116 करोड़ तथा राजस्व विभाग की 129 करोड़ की छह-छह परियोजनाओं की होगी शुरूआत।
  • मुख्यमंत्री हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड की 24 करोड़ 24 लाख से अधिक की सात परियोजनाओं की सौगात देंगे।
  • सिंचाई विभाग से जुड़ी 137 करोड़ से अधिक लागत वाली 49 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास होगा।
  • करनाल में स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत 135 करोड़ से अधिक लागत वाली दो परियोजनाएं लोगों को मिलेगी।
  • सीवरेज व जलापूर्ति में सुधार के लिए 223 करोड़ की नौ परियोजनाओं को हरी झंडी।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended