Main Logo

Haryana: डिप्टी फॉरेस्ट रेंजरों के लिए खुला प्रमोशन का रास्ता, Forest Officer के 50 प्रतिशत पदों पर मिलेगी नियुक्ति

 | 
डिप्टी फॉरेस्ट रेंजरों के लिए खुला प्रमोशन का रास्ता

HARYANATV24: हरियाणा में अब डिप्टी फारेस्ट रेंजरों को आसानी से पदोन्नति मिल सकेगी। फॉरेस्ट ऑफिसर के 50 प्रतिशत पद पदोन्नति से भरे जाएंगे, जबकि 50 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती होगी।

पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनित गर्ग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। डिप्टी रेंजरों को पदोन्नति में लाभ देने के लिए वन विभाग के तृतीय श्रेणी पदों की भर्ती और सेवा नियमों में बदलाव किया गया है।

डिप्टी रेंजर्स को पदोन्नति के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की सिफारिश पर नियमों में यह संशोधन किया गया है।

वर्तमान में प्रदेश में वन रेंजरों के 126 पद हैं, जिनमें से 67 प्रतिशत हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से सीधी भर्ती द्वारा भरे जाते हैं तथा 33 प्रतिशत पर डिप्टी रेंजरों से पदोन्नति द्वारा नियुक्ति की जाती है।

इसी तरह भारतीय वन सेवा के अधिकारी ही मुख्य वन्य जीव वार्डन बन सकेंगे। मुख्य वन्य जीव वार्डन का पद राज्य नियमों से हटा दिया गया है। इस पद को भारत सरकार द्वारा भारतीय वन सेवा (हरियाणा कैडर) में पीसीसीएफ स्तर पर शामिल किया गया है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended