Main Logo

हरियाणा: इस नामी कंपनी के डूप्लिकेट ब्यूटी प्रोडक्ट बना रही फैक्ट्री में रेड, टीम ने कब्जे में लिया सारा सामान

 | 
नामी कंपनी के डूप्लिकेट ब्यूटी प्रोडक्ट बना रही फैक्ट्री में रेड, टीम ने कब्जे में लिया सारा सामान

HARYANATV24: अंबाला के मोहड़ा स्तिथ एक फैक्टरी में आज फूड सेफ्टी, सीआईए-2 , ड्रग और कॉस्मेटिक विभाग की सयुक्त रेड देखने को मिली। इस फैक्ट्री में नामी कंपनी के डुप्लीकेट प्रोडस्ट्स जैसे शैंपू, क्रीम बनाई जा रही थी। इस दौरान सारे सामान को जब्त कर लिया गया।

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए सीआईए-2 इंचार्ज नरेश ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि इस फैक्ट्री में नामी कंपनियों के नकली प्रोडक्ट्स बनाए जा रहे थे जैसे कि फेसवॉश, फेस क्रीम, शैंपू जिसके बाद कंपनियों के अधिकारी को साथ में लेकर रेड की गई है।

यहां आने पर देखा गया कि भारी मात्रा में प्रोडक्ट्स पड़े हैं, रॉ मैटेरियल है जिस पर अभी जांच की जा रही है। फिलहाल जांच जारी है, जल्द मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended