Haryana: बारिश से मंडियों में भीगा धान, खेतों में खड़ी फसल बिछी, बढ़ी किसानों की चिंता

HARYANATV24: हरियाणा के कई जिलों में रविवार सुबह से ही तेज बारिश हुई। बारिश के कारण मंडी में किसानों का धान भीग गया है। इसके साथ ही खेतों में खड़ी फसल को भी नुकसान हुआ है। कई स्थानों पर धान की फसल पूरी तरह से बिछ गई है। इससे पैदावार पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।
इस बारिश का किसानों को नुकसान हुआ है। बीते 24 घंटो में कैथल में औसतन लगभग 48 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं पूंडरी क्षेत्र में सबसे अधिक 103 एमएम बारिश दर्ज की गई।
इस बार किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। जब धान रोपाई का समय था तो बाढ़ के कारण किसान रोपई नहीं कर पाया। कुछ किसानों ने धान रोपाई की तो अब मंडी में फसल आने के बाद बारिश ने फिर नुकसान पहुंचाया है। भाकियू के जिला प्रधान महाबीर चहल ने किसानों को मुआवजा देने की मांग की है।
बता दें कि जिले में कई दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। शनिवार दोपहर को भी बूंदाबांदी हुई थी। इसके बाद रात को रुक-रुक बूंदाबांदी हुई और सुबह पांच बजे से तेज बारिश हो रही है। बारिश से शहर की मुख्य सड़कें और ग्रामीण इलाकों में खेत लबालब भरे हैं।
कृषि उपनिदेशक महावीर सिंह ने बताया कि आगामी दो दिनों तक और बारिश की संभावना है। मंडी में फसल लेकर पहुंचे किसान तिरपाल से ढककर रखें, ताकि बारिश से बच सके।