Haryana: अब शादियों में बुक कर सकेंगे हरियाणा रोडवेज की बसें, बस इन नियमों का करना होगा पालन

HARYANATV24: प्राइवेट बसों के अलावा अब ब्याह-शादियों में हरियाणा रोडवेज की बसों की भी निजी बुकिंग करवा सकते हैं। इसके लिए करीब दो सौ किलोमीटर के करीब दूरी होनी चाहिए। बता दें कि हरियाणा रोडवेज विभाग ने अब अनोखी पहल की है।
रोडवेज विभाग की तरफ से बसों को शादियों में किराये पर भेजने का फैसला किया है। यानी हरियाणा की हवाई जहाज के नाम से मशहूर रोडवेज बसों को अब शादियों में भी देखा जा सकेगा। शादी में बारात ले जाने के लिए बसों की आवश्यकता होती है, ऐसे में आप भी हरियाणा रोडवेज की बस बुक कर सकते हैं।
हरियाणा रोडवेज की तरफ से चलाई जा रही इस बस सुविधा का लाभ उठाकर आप भी दूरदराज के क्षेत्र में आसानी से बारात लेकर जा सकते हैं। रोडवेज बस बुक करने के लिए विभाग ने किलोमीटर के हिसाब से स्लैब तैयार किया गया है, जिसके अनुसार अलग-अलग रेट निर्धारित किए गए हैं। कम से कम 160 किलोमीटर की दर से खर्च आपको वहन करना होगा।
प्राइवेट बसों के अलावा अब रोडवेज की बसों को भी निजी कार्य के लिए बुक करवा सकते हैं। इसके लिए विभाग ने अलग नियम बनाए हैं। हालांकि पहले से ही रोडवेज बसों को बुकिंग के इस्तेमाल किया जाता था।
निजी वाहनों की अधिकता के कारण लोगों का रोडवेज की बसों की तरफ मोह कम हो गया है। जिस कारण लोग बसों को शादियों में ले जाने परहेज करने लगे हैं। शुरूआत में 10-15 से अधिक बसें एक टाइम में कैथल डिपो से बुकिंग के लिए चलीं है। इसमें चालक और परिचालक विभाग का ही होता है।