Main Logo

Haryana news हरियाणा रोडवेज जींद डिपो को अगले हफ्ते और 14 न्यू बीएस 6 बसें मिलने वाली है

जींद के डिपो में जल्द शामिल होंगी नई बसें

 | 
haryana-roadways-bus jind haryana

Haryana Jind :- खबर आई है कि जींद के बड़े में भी 14 नई रोडवेज बसों को शामिल किया जाएगा। नई बस आने के बाद बसों की संख्या 171 हो जाएगी।

जींद बेड़े के लिए नई बस गुरुग्राम में बन कर तैयार हो चुकी हैं। इन नई बसों को अगले सप्ताह जींद डिपो में लाया जाएगा। नई बसों  के आने से लंबे रूट व लोकल रूट पर बसों की संख्या बढ़ा दी जाएगी, जिससे यात्रियों को काफी फायदा होगा।

जींद के डिपो में जल्द शामिल होंगी नई बसें अगर हम पिछले दो महीने की बात करें तो डिपो में रोडवेज की 54 नई बस आ चुकी हैं। अब अगले सप्ताह 14 और नई बस आ जाएगी। इसके बाद डिपो में बस की कमी नहीं रहेगी। नई बस आने के बाद सभी बस का बीमा और पासिंग करवाया जाएगा।

उसके बाद ही इन बसों को चंडीगढ़, दिल्ली, गंगानगर, गुरुग्राम, जयपुर और कुरुक्षेत्र रोड पर संचालित किया जाएगा। काफी समय से बस स्टैंड पर बसों की कमी खल रही थी और यात्रियों को भी काफी परेशानी हो रही थी।

लंबे रूट के यात्रियों को होगा काफी फायदा बस की कमी के चलते कुरुक्षेत्र जाने वाले यात्रियों को भी कैथल होकर जाना पड़ता था, क्योंकि यहां से सीधा कुरुक्षेत्र की कोई बस नहीं थी। वही गुरुग्राम जाने के लिए भी यात्रियों को दो-तीन बार बस बदलनी पड़ती थी।

लेकिन अब नई बस आने के बाद यात्रियों को सफर में आसानी होगी। रोडवेज डिपो के अनुसार बेड में टोटल 200 बस होनी चाहिए, लेकिन 14 नई बस शामिल करने के बाद अभी बेड में 171 बस होगी। अभी भी 29 बसों की कमी है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended