Main Logo

हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी 600 और बसें, 15 दिन में शुरू होगी प्रक्रिया

 | 
हरियाणा रोडवेज बसों का बढ़ेगा बेड़ा

HARYANATV24: हरियाणा रोडवेज के बेड़े में नए साल में 600 और बसें शामिल होंगी। इनमें 500 सामान्य बसें और 100 वातानुकूलित बस शामिल हैं। कुछ मिनी बसें भी खरीदी जाएंगी, ताकि पहाड़ी क्षेत्र में इन बसों का प्रयोग किया जा सके। मिनी बसों का जल्द ही टेंडर निकाला जाएगा। करीब 15 दिनों में बसों को लेकर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

परिवहन विभाग की ओर से 500 सामान्य बसों और 100 वातानुकूलित बसों की खरीद के लिए प्रस्ताव जल्द ही सरकार को भेजा जाएगा। सरकार की मंजूरी मिलते ही 600 बसों की खरीद प्रक्रिया शुरू होगी। अब तक हरियाणा रोडवेज ने 155 एसी बसें खरीदी हैं।

इन बसों में यात्रियों का रूझान देखते हुए रोडवेज ने 100 और बसों को खरीदने का निर्णय लिया है। इसके अलावा रोडवेज की ओर से करीब 500 सामान्य बसों की भी खरीद की जाएगी।

हरियाणा रोडवेज पहले ही 375 इलेक्ट्रिक बसों को चलाने का निर्णय ले चुकी है। यह बसें अगले साल से हरियाणा में आ जाएंगी।

हरियाणा रोडवेज की ओर से इसी साल बड़ी संख्यों में बसों की खरीद की गई है। रोडवेज का बेड़ा चूंकि 5200 से अधिक होना है और हर साल बड़ी संख्या में बसें कंडम भी हो जाती हैं।

इसलिए बसों की मांग को देखते हुए अब रोडवेज ने एसी बसों का बेड़ा बढ़ाने का निर्णय लिया है। रोडवेज पहले ही चंडीगढ़ से दिल्ली-गुरुग्राम तक वोल्वो बसें चला रहा है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended