Main Logo

हरियाणा: शहरी निकाय और पंचायत के पदाधिकारियों का बढ़ा वेतन, अब इतनी मिलेगी सैलरी

 | 
शहरी निकाय और पंचायत के पदाधिकारियों की बल्लेबल्ले

HARYANATV24: हरियाणा सरकार ने शहरी निकाय प्रतिनिधियों के लिए बढ़ाए गए वेतन के अपने फैसले को अधिसूचना के रूप में लागू कर दिया है। शहरी निकायों में कार्यरत जनप्रतिनिधियों को बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा।

अधिसूचना जारी

इस संबंध में स्थानीय निकाय विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। पंचायत प्रतिनिधियों के बढ़े हुए वेतन की अधिसूचना पहले ही जारी की जा चुकी थी, लेकिन अब शहरी निकाय प्रतिनिधियों के बढ़े हुए वेतन की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

अधिसूचना के मुताबिक मेयर को मिलने वाले 20,500 रुपये मासिक मानदेय को बढ़ाकर 30 हजार रुपये किया गया है। सीनियर डिप्टी मेयर के मानदेय 16,500 रुपये को बढ़ाकर 25,000 रुपये, डिप्टी मेयर के मानदेय 13 हजार रुपये को बढ़ाकर 20 हजार रुपये किया गया है। पार्षदों का मानदेय 10,500 रुपये मासिक से बढ़ाकर 15 हजार रुपये मासिक किया गया है।

नगर परिषद के अध्यक्ष का मानदेय 10,500 रुपये से बढ़ाकर 18 हजार रुपये, उपाध्यक्ष का मानदेय 7,500 रुपये से बढ़ाकर 12 हजार रुपये, पार्षदों का मानदेय 7,500 रुपये से बढ़ाकर 12 हजार रुपये किया गया है।

नगर पालिका अध्यक्ष का मानदेय 6,500 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपए, उपाध्यक्ष का मानदेय 4,500 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये तथा पार्षदों का मानदेय भी 4,500 रुपये मासिक से बढ़ाकर 8,000 रुपये मासिक किया गया है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended