Haryana School Reopen: खुलेंगे स्कूल, तीसरी कक्षा तक रहेंगी छुट्टियां, इतने बजे से लगेगी क्लास
HARYANATV24: हरियाणा सरकार ने सर्दी की छुट्टियां समाप्त होने के बाद मंगलवार से प्रदेश में स्कूल खोलने का ऐलान कर दिया है। इसे लेकर सोमवार को शिक्षा निदेशालय की तरफ से नई गाइडलाइन जारी कर दी गई।
निदेशालय की तरफ से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए निर्देशों में साफ किया गया है कि ठंड को देखते हुए 20 जनवरी तक पहली से तीसरी कक्षा तक के बच्चों का अवकाश रहेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी अपने जिले में ठंड को देखते हुए जिला उपायुक्त से विचार-विमर्श कर चौथी तथा पांचवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों की छुट्टियां करने तथा स्कूल खोलने पर फैसला करवाएंगे।
इस संबंध में सरकार ने अधिकार जिला उपायुक्तों को दे दिए हैं। सभी शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक स्टाफ को 16 जनवरी से सामान्य की भांति स्कूल में आने के निर्देश जारी किए गए हैं।
सरकार ने साफ कर दिया है कि वर्तमान में प्रदेश के सभी सरकारी, गैर सरकारी तथा निजी स्कूलों में कक्षाएं सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक चलेंगी।