हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव पर इस वजह से लगी रोक, 6 मार्च को होने वाले थे मतदान

HARYANATV24: हरियाणा में अब हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (एचएसजीपीसी) के चुनाव लोकसभा चुनाव के बाद ही होंगे। बुधवार को एचएसजीपीसी का चुनाव कार्यक्रम जारी करने वाले गुरुद्वारा चुनाव आयोग ने बृहस्पतिवार को स्कूली परीक्षाओं का हवाला देकर कार्यक्रम वापस ले लिया है।
हरियाणा में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पहली बार सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव होने जा रहे थे, जिसके लिए हरियाणा गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त जस्टिस एचएस भल्ला ने कार्यक्रम जारी किया था।
सूत्रों के अनुसार इस चुनाव को लेकर हरियाणा में सिख समुदाय एकजुट नहीं है। दूसरी तरफ पंजाब में शिरोमणि अकाली दल तथा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पहले ही इस चुनाव के विरोध में हैं। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किसी तरह का विवाद न बढ़े, इसलिए इस चुनाव को टाला गया है।
अधिकारिक तौर पर जस्टिस एचएस भल्ला ने बताया कि हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के सेकेंडरी एजुकेशन निदेशक ने उनको पत्र लिखकर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव के शेड्यूल को वापस लेने का अनुरोध किया है।
जस्टिस भल्ला के अनुसार इस पत्र में निदेशक ने लिखा कि सीबीएसई तथा हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षाओं के बीच में उक्त चुनाव का शेड्यूल पड़ता है।
जस्टिस भल्ला ने बताया कि निदेशक के अनुरोध को स्वीकारते हुए विद्यार्थियों के हित में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव का शेड्यूल वापस लिया गया है। चुनावी शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।