Main Logo

हरियाणा: सोनीपत-बहादुरगढ़ देश में सबसे प्रदूषित शहर, इन 10 शहरों की भी हवा बेहद खराब

 | 
हरियाणा के 10 शहरों की हवा बेहद खराब

HARYANATV24: देश के सबसे तीन प्रदूषित शहरों में से दो हरियाणा के सोनीपत व बहादुरगढ़ और एक यूपी का मुजफ्फरनगर हैं। इन दोनों शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स शनिवार को औसतन 300 (बहुत खराब श्रेणी) पार कर गया। 

इनके अलावा प्रदेश के 8 अन्य शहरों में भी एक्यूआई 200 पार कर गया। यानी इन सभी दस शहरों की हवा सांस लेने लायक नहीं है। इसी का नतीजा है कि हरियाणा के कुछ शहरों में सुबह स्मॉग भी दिखने लगी है। फतेहाबाद में शनिवार सुबह करीब दस बजे तक आसमान में धूलकण साफ नजर आए। 

सीजन में यह पहली बार है जब एक साथ दो शहरों का एक्यूआई 300 पार कर गया हो। एक दिन पहले यह आंकड़ा 300 से नीचे था। सोनीपत में तो सुबह 10 बजे एक्यूआई 424 व बहादुरगढ़ में रात 2 बजे 491 पहुंच गया था।

हालांकि पूरे दिन का औसत 321 व 305 दर्ज किया गया। करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है। 

वहीं, पिछले एक सप्ताह में भिवानी, हिसार और फतेहाबाद में प्रदूषण तीन गुना तक बढ़ गया है। इससे आंखों में जलन की शिकायत भी देखने का मिल रही है। 

विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हवा की गति धीमी पड़ गई है। इससे प्रदूषण के कण ठहर से गए हैं। पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने से सड़कों व उसके आसपास काफी धूल जमा है, जो यातायात की वजह से सतह से ऊपर उठकर हवा में शामिल हो रहे हैं। 

उपचारात्मक उपाय तेज करें
उपराज्यपाल ने दोनों मुख्यमंत्रियों से कहा है कि पराली जलाने की घटनाओं रोकने के लिए उपचारात्मक उपायों में तेजी लाएं। साथ ही राजधानी के साथ-साथ पूरे एनसीआर को राहत पहुंचाने में मदद करें।

सबसे खराब हवा
सोनीपत 321
बहादुरगढ़ 305

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended