Haryana: इस दिन को होगी राज्य मंत्रिमंडल की अहम बैठक, बजट सत्र से लेकर तमाम मुद्दों पर होगी चर्चा
HARYANATV24: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 30 जनवरी को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। नये साल 2024 में राज्य मंत्रिमंडल की यह दूसरी बैठक होगी। इससे पहले तीन जनवरी को राज्य मंत्रिमंडल की नये साल की पहली बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए थे।
बैठक मे चार एजेंडों पर चर्चा नहीं हुई थी और जिन पर चर्चा हो गई थी, उन्हें अगली बैठक के लिए स्थगित कर दिया गया था। इसलिए 30 जनवरी की बैठक काफी महत्वपूर्ण होने वाली है।
चंडीगढ़ स्थित हरियाणा सचिवालय में सुबह 11 बजे से होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक का एजेंडा दो दिन पहले तैयार होगा, लेकिन माना जा रहा है कि इस बैठक में शव का सम्मान विधेयक, नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी सजा के प्रविधान का कानून, विदेश में अवैध तरीके से भेजे जाने वाले युवाओं को ठगने वाले ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कानून समेत चार बड़े मुद्दों पर निर्णय लिए जा सकते हैं।
इस बैठक में राज्य विधानसभा के बजट सत्र की तारीख पर भी मुहर लगेगी, क्योंकि फरवरी के पहले या दूसरे पखवाड़े में बजट सत्र आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
वैसे तो मंत्रिमंडल की बैठक के बाद 20 दिनों के भीतर बजट सत्र आयोजित होना जरूरी है। ऐसे में इसके पिछली बार की तरह इस बार भी 18 से 20 फरवरी के आसपास आयोजित होने की संभावना है।
विधानसभा सचिवालय की ओर से बजट सत्र की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जबकि राज्य सरकार के विभाग भी बजट सत्र की तैयारियों में पूरी तरह से जुट चुके हैं।