Main Logo

Haryana: ​​​​​​​विद्यार्थियों को मिलेंगे टैबलेट, प्रदेश में बनेगी 50 स्टेम लैब, ये है लक्ष्य

 | 
प्रदेश में बनेगी 50 स्टेम लैब, विद्यार्थियों को मिलेंगे टैबलेट

HARYANATV24: अंबाला जिले में 5 स्टेम लैब बनाई जाएंगी और प्रदेश में 50 स्टेम लैब बनाई जाएंगी। इन स्टेम लैब में विद्यार्थियों को टैबलेट उपलब्ध करवाए जाएंगे। एक- एक स्टेम लैब में 16 टैबलेट विद्यार्थियों के लिए मिलेंगे जबकि एक इंचार्ज को दिया जाएगा। प्रयोगशालाओं में विद्यार्थी प्रोजेक्ट बनाने और सहयोग करने का अपना कौशल को बढ़ा सकेंगे।

इन लैब में विद्यार्थी विजिट कर ज्ञान ले सकेंगे। इन्हें जिला के स्कूलों में ही बनाया जाएगा। स्टेम लैब बनाए जाने से शिक्षा में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित को बढ़ावा देना है। इससे छात्रों के कौशल को विकसित करने, इन विषय क्षेत्रों को जोड़ने, उन्हें भविष्य के करियर और वास्तविक दुनिया के लिए तैयार करने पर केंद्रित है।

स्टेम लैब में विद्यार्थियों को सीखने का माहौल मिलेगा, जहां विद्यार्थी एक साथ आ सकेंगे। स्टेम प्रयोगशालाएं में सीखने को लेकर सक्रियता बनी रहेगी। वहीं सवाल को भी हल करने में मदद मिलेगी। प्रयोगशालाओं में विद्यार्थी प्रोजेक्ट बनाने, सहयोग करने और पूरा करने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करके अपने विज्ञान, इंजीनियरिंग और गणित कौशल को बढ़ा सकेंगे।

नया खोजने के लिए सीखने को मिलेगा। विद्यार्थियों में रचनात्मकता और नवीनता का प्रोत्साहन मिलेगा। टीम वर्क और सहयोग को बढावा मिलता है। परियोजनाओं का समर्थन करने के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग को सुविधाजनक बनाना होता है। नए अवसर और कौशल सेट प्रदान करता है। आलोचनात्मक सोच कौशल में सुधार होता है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended