Haryana TET 2023: रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक करें अप्लाई
HARYANATV24: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के संबंध में अहम सूचना आई है। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने एक दिन बाद यानी कि 11 नवंबर, 2023 को परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को समाप्त कर देगा।
इसलिए, जिन कैंडिडेट्स को टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करना है, वे आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आज के बाद उन्हें अप्लाई करने के लिए दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा।
हरियाणा एचटीईटी परीक्षा 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सुधार विंडो 11 नवंबर से ओपन की जाएगी। अभ्यर्थी 12 नवंबर 2023 तक अपने आवेदन पत्र में सुधार कर पाएंगे। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 24 नवंबर को जारी किया जाएगा। कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर पाएंगे।
Haryana TET Exam 2023: ये हैं अहम तिथियां
- हरियाणा टीईटी पंजीकरण शुरु होने की तारीख- 30 अक्टूबर, 2023
- हरियाणा टीईटी आवेदन की अंतिम तिथि-10 नवंबर
- हरियाणा टीईटी आवेदन पत्र में करेक्शन-11 से 12 नवंबर
- हरियाणा टीईटी एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- 24 नवंबर
- हरियाणा टीईटीपरीक्षा तिथि- 2 और 3 दिसंबर
2 और 3 दिसंबर को होगी परीक्षा
जारी सूचना के अनुसार, हरियाणा टीईटी परीक्षा का आयोजन दिसंबर के पहले सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। एचटीईटी 2023 लेवल 3 परीक्षा 2 दिसंबर को और लेवल 1 की परीक्षा दोपहर 3 बजे कंडक्ट कराई जाएगी।
फॉलो करें ये स्टेप्स
हरियाणा टीईटी परीक्षा फॉर्म भरन के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा। इसके बाद, यहां होमपेज पर मौजूद हरियाणा टीईटी एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने आवेदन पत्र आएगा, जिसे आपको भरना होगा। संबंधित शैक्षणिक दस्तावेज अपलोड करें। निर्धारित शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।