Main Logo

हरियाणा: इन 33 शहरों में गरज-चमक के साथ 40 KM प्रति घंटे से चलेंगी हवाएं, बारिश का भी अलर्ट

 | 
Rain Haryana

HARYANATV24: हरियाणा के 33 शहरों में रहने वाले लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने इन शहरों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। आशंका जताई गई है कि हरियाणा के इन शहरों में रात तक हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। बारिश के दौरान गरज- चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।

दोपहर के बुलेटिन में चंडीगढ़ मौसम विभाग की ओर से यह अलर्ट जारी किया गया है।

इन शहरों में अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से जिन शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है उनमें नारनौल, अटेली, महेंद्रगढ़, कनीना, बावल, रेवाड़ी, कोसली, हथीन, नूंह, पलवल, तावडू, बल्लभगढ़, सोहना, गुरुग्राम, नांगल चौधरी, भद्रा, लोहारु और चरखी दादरी शामिल हैं।

इसके अलावा पटौदी, कोसली, मातनहेल, झज्जर, बहादरुगढ़, बेर खास, फरीदाबाद, इंद्री, रादौर, थानेसर, शाहाबाद, बराडा, जगाधरी, छछरौली में आकाशी बिजली के साथ तेज हवाएं चलेंगी।

चंडीगढ़ मौसम विभाग के द्वारा जारी किया गया बुलेटिन।

चंडीगढ़ मौसम विभाग के द्वारा जारी किया गया बुलेटिन।

बारिश से मिलेगी गर्मी से राहत
मौसम विभाग ने आगे जानकारी दी है कि उत्तरी व दक्षिणी हरियाणा के कुछ एक क्षेत्रों में छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है। राज्य में 10 सितंबर के बाद ही मानसून की सक्रियता बढ़ने के आसार हैं। ऐसे में हरियाणा में दोबारा से बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।

मौजूदा समय में गर्मी की वजह से लोग वैसे ही काफी परेशान हैं। अगर बरसात होती है तो गर्मी से भी छुटकारा मिल सकता है।

10 सितंबर तक बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर अभी भी हिमालय की तलहटियों की तरफ बना हुआ है, जिससे हरियाणा राज्य में मानसून बारिश की गतिविधियों में कमी लगातार 1 महीने से ज्यादा समय से बनी हुई है, लेकिन टर्फ का पूर्वी छोर दक्षिण की तरफ सामान्य स्थिति में आ जाने तथा बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से नमी वाली हवाएं आने की संभावना है।

जिस वजह से तापमान सामान्य से अधिक होने के कारण लोकल वेदर सिस्टम बनने से हरियाणा में मौसम 10 सितंबर तक परिवर्तनशील रहेगा।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended