हरियाणा में बुजुर्गों की हुई बल्ले बल्ले, जनवरी से 3000 रुपये मिलेगी पेंशन और भी बहुत कुछ....
Nov 2, 2023, 17:13 IST
| HARYANATV24: हरियाणा के करनाल में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सेक्टर-4 में अंत्योदय सम्मेलन में पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस दौरान प्रदेश के विभिन्न तबकों के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया। इनका शुभारंभ अमित शाह द्वारा किया गया।
सरकार ने ऐलान किया है कि 1 जनवरी से प्रदेश के बुजुर्गों को 3 हजार रुपए बुढ़ापा पेंशन मिलेगी। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2024 से 3000 रुपए पेंशन मिलेगी।
इसके अलावा मुख्यमंत्री तीर्थाटन योजना में 60 साल के ऊपर के बुजुर्गों को फ्री तीर्थ यात्रा होगी। साथ ही अंत्योदय परिवारों को भी रोडवेज में मुफ्त यात्रा का लाभ मिलेगा।