Main Logo

हरियाणा में इंफ्रास्ट्रक्चर होगा मजबूत, 461 करोड़ रुपये के 8 नए प्रोजेक्ट मिले

 | 
हरियाणा में विकास पकड़ेगा रफ्तार

HARYANATV24: NCRPB  नेशनल कैपिटल रीजन प्लानिंग बोर्ड की नई दिल्ली में हुई बैठक में हरियाणा को करीब 461 करोड़ रुपये के आठ नए प्रोजेक्ट मिले हैं। केंद्र सरकार ने प्रदेश में चार राजमार्गों के मजबूतीकरण, दो नए फ्लाईओवर और दो नए रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण को मंजूरी दी है।

महम से कलानौर और आगे बेरी गांव तक सड़कों को किया जाएगा मजबूत

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इन प्रोजेक्ट्स से प्रदेश में विकास का पहिया और तेज गति से घूमेगा क्योंकि किसी भी राज्य की प्रगति का रास्ता सड़क मार्ग और रेल मार्ग से होकर गुजरता है। उन्होंने बताया कि महम से कलानौर और आगे बेरी गांव तक सड़क को मजबूत किया जाएगा जिस पर लगभग 52 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

कहां कितना होगा खर्च

झज्जर से कोसली रोड के मजबूतीकरण पर 61 करोड़ रुपये, मेवात-पलवल रोड के सुधारीकरण पर 138 करोड़ रुपये और रोहतक-खरखौदा-दिल्ली बार्डर रोड के मजबूतीकरण पर साढ़े 19 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। रोहतक में ओल्ड एनएच-71ए पर सुखपुरा चौक पर नया फ्लाईओवर बनाया जाएगा, जिस पर 66 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

पानीपत-सफीदों-जींद-भिवानी रोड पर बनेगा फ्लाईओवर

पानीपत में पानीपत-सफीदों-जींद-भिवानी रोड पर कैरियर लाइंड चैनल के साथ-साथ नए फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। इस फ्लाईओवर पर करीब साढ़े 26 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पानीपत में जींद-पानीपत रेलवे सेंक्शन पर 73.24 करोड़ रुपये की लागत से नया रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाएगा। इसके अलावा रेलवे ओवरब्रिज के साथ-साथ पानीपत जीटी रोड से डाहर की ओर एक नए फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended