Haryana Top10 News : पढ़ें हरियाणा की दस बड़ी खबरें
HARYANATV24: सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश के 303 अवैध कॉलोनियों को किया वैध
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर अनियमित कॉलोनियों को लेकर कहा कि जो अर्बन एरिया व अर्बन एरिया के बाहर बनी हैं, उन कॉलोनियों का रजिस्ट्रेशन करके नियमित किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने अर्बन लोकल की 193 व लोकल टाउन की 110 कॉलोनियों को नियमित करने की घोषणा की। इसके साथ सीएम ने कहा कि 1560 कॉलोनियां और हैं, जिन्हें हमने 31 जनवरी 2024 तक नियमित करने का लक्ष्य रखा है।
हरियाणा की मंडियों में खरीफ खरीद प्रक्रिया सुचारु रूप से जारी
हरियाणा की मंडियों में खरीफ खरीद प्रक्रिया सुचारु रूप से जारी है। अब तक 21 लाख 17 हजार मीट्रिक टन धान व 26 लाख 53 हजार क्विंटल बाजरे की आवक हो चुकी है जिसमें से 13 लाख 73 हजार मीट्रिक टन धान तथा 22 लाख 31 हजार क्विंटल बाजरे की खरीद की जा चुकी है। खरीदी गई फसलों में से 5.46 लाख मीट्रिक टन धान तथा 11.12 लाख क्विंटल बाजरे का उठान किया जा चुका है।
कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने अरविंद शर्मा को लिया आड़े हाथों
जिले के टैगोर सभागार में 8 अक्टूबर को प्रस्तावित ब्राम्हण सम्मेलन का निमंत्रण देने पहुंचे बादली विधानसभा से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने भाजपा सांसद अरविंद शर्मा को आड़े हाथों लिया। उनका कहना था कि जब प्रदेश में भाजपा सरकार ब्राह्मणों के साथ भेदभाव कर रही थी तो सांसद चुप क्यों थे। वहीं भारत भूषण बतरा ने पंजाब सरकार के एसवाईएल पर दिए बयान को देश तोड़ने वाला बताया है।
शमशेर सिंह के बयान पर उदयभान का पलटवार
शमशेर सिंह गोगी ने प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को लेकर कहा था कि चुनावों के दौरान प्रोग्राम फिक्सेशन कमेटी बनाने का अधिकार चौधरी उदय़भान का नहीं बल्कि कांग्रेस हाईकमान का है। इसी पर उदयभान ने पलटवार करते हुए कहा कि हमें कोई अगर फैसला लेना होगा तो क्या विधायकों की राय लेंगे। शमशेर सिंह गोगी अपनी गरिमा में रहे। इस तरीके से उन्हें मीडिया में अपनी बात नहीं रखनी चाहिए थी।
भारत ने जापान को हराकर हॉकी जीता गोल्ड
ओलंपिक के बाद भारतीय हॉकी टीम का प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है। जिसका परिणाम आज एशियन गेम्स में देखने को मिला। भारत ने जापान हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर इतिहास रच दिया है। इसी टीम का अहम हिस्सा रहे सोनीपत के गांव कुराड निवासी सुमित और सोनीपत के गांव भादी के रहने वाले अभिषेक के परिवार में भी खुशी का माहौल है।
सोनम मलिक ने देश को दिलाया ब्रॉन्ज मेड, गांव में खुशी का माहौल
चीन में हो रहे एशियन गेम्स में भारत की पदक तालिका 91 तक पहुंच चुकी है। भारत को कुल सौ पदक आने की पूरी पूरी उम्मीद है। हरियाणा के खिलाड़ियों ने इस एशियन गेम्स में अपना बेहतर प्रदर्शन दिखा कर 22 मेडल पर कब्जा किया है। आज गोहाना के मदीना गांव की रहने वाली 21 वर्षीय सोनम मलिक ने कुश्ती महिला पहलवान ने एशियन गेम्स में 62 किलो भार में ब्रांज मेडल जीता है।
बजरंग पुनिया को मिली करारी हार, गोल्ड की रेस से हुए बाहर...अब भिड़ंत ब्रॉन्ज के लिए
हांगझोऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में भारतीय दल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भारत ने अभी तक कुल 84 मेडल जीते हैं, जिसमें 21 गोल्ड मेडल शामिल हैं। एशियाड में देश को एक और गोल्ड की उम्मीद बजरंग पुनिया से थी, लेकिन पुनिया को सेमीफाइनल में हार का समाना करना पड़ा। हालांकि बजरंग अभी भी ब्रॉन्ज मेडल जीतने के हकदार हैं।
झंझाड़ी गोलीकांड के 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिले में पिछले दिनों करनाल के झंझाड़ी में हुए गोलीकांड में पुलिस ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये वो आरोपी हैं, जिन्होंने गोलीकांड से पहले शूटर्स की रहने में मदद की और गोलीकांड की रणनीति में शामिल थे। आरोपियों की पहचान राजीव व मुकेश के रूप में हुई है।
चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की वारदात को दिया अंजाम
हरियाणा के सिरसा शहर में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि आपराधिक घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते है। आज दिनदहाड़े सिरसा जिला के गांव बनवाला में एक बाइक के बैग से दो युवक 3 लाख रुपये की नगदी लेकर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के सामने ही महिला ने खुद को लगाई आग
यमुनानगर की आजाद नगर कॉलोनी में कोर्ट के आदेश के बाद एक मकान से कब्जा खाली कराने गई। इस दौरान मकान में रह रही महिला ने पुलिस के सामने ही अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर खुद को आग के हवाले कर दिया। आनन-फानन में पुलिस कर्मचारियों ने आग पर तो काबू पा लिया, लेकिन पुलिस कर्मचारियों के हाथ भी महिला को बचाते-बचाते झुलस गए।
पानीपत में डायल 112 पर तैनात 2 पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते ACB ने किया गिरफ्तार
जिले में खाकी फिर से दागदार होने का मामला सामने आया है, जहां बापौली कस्बे में दो पुलिसकर्मियों को एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल की टीम ने किसान से 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलेंस थाने में भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत केस दर्ज किया गया है।