Haryana Top10 : पढ़ें हरियाणा की दस बड़ी खबरें
HARYANATV24: वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
दिल्ली व दिल्ली एनसीआर में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है। सुप्रीम कोर्ट ने वायु प्रदूषण को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि वायु प्रदूषण पर सिर्फ दोषारोपण का खेल जारी है। कोर्ट ने कहा कि पंजाब में अब भी पराली जलाई जा रही है। यह कोई राजनीतिक मामला नहीं है।
केजरीवाल की बैठक में जेल से सरकार चलाने का फैसला, अनिल विज ने ली जबरदस्त चुटकी
हरियाणा के गृह मंत्री हरियाणा अनिल विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने विधायकों के साथ बैठक की थी।
पंजाब में पराली जलाने की 85 प्रतिशत घटनाएं हुई हैं जबकि हरियाणा में महज 15 प्रतिशत
तेजी से बढ़ता प्रदूषण हर एक व्यक्ति के लिए परेशानी का सबब बना रहा है। दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते स्मॉग और आसमान से धरती की तरफ आते धुंए ने लोगों के लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।
23 नवंबर को पीपली में होगी किसान महारैली
भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप द्वारा 23 नवंबर को कुरुक्षेत्र में एक बड़ी किसान महारैली होने जा रही है। जिसकी तैयारियों को लेकर बीकेयू चढूनी के नेता प्रदेश भर के जिलों का दौरा कर कर रहे हैं।
विधायक प्रमोद विज का दिल्ली के मुख्यमंत्री पर पोस्टरवार
दिल्ली की हवा में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष जहर घुल गया है। प्रदूषण लेवल लगातार बढ़ रहा है। इसका एक कारण भारी मात्रा में पराली जलाना भी है।
दिवाली से पहले विज ने दी अंबाला को बड़ी सौगात
छावनी में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी निवासियों को मल्टी लेवल कार पार्किंग की एक और बड़ी सौगात दी। अंबाला छावनी की रेलवे रोड पर 19.38 करोड़ की लागत से बनी इस पार्किंग में 3 फ्लोर है, जहां लगभग 400 गाड़ियां एक साथ खड़ी हो पाएगी।
भाजपा महिला मोर्चा ने किया पदक विजेता महिला खिलाड़ियों का सम्मान
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा आज कुरुक्षेत्र में महिला खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में हरियाणा के कई जिलों से खिलाड़ी पहुंचे।
'लोग दारू पीना छोड़ कर बिजली बिल भरें', बिजली मंत्री के इस बयान पर अशोक तंवर ने सरकार को घेरा
आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने महंगे बिजली बिल आने पर बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के दारू छोड़कर बिजली बिल भरना शुरू कर दो के बयान को लेकर खट्टर सरकार को घेरा।
पंचतत्व में विलीन हुआ होडल का लाल, भर आईं सभी की आंखें
जिले के गांव गढी पटटी निवासी शहीद महेंद्र सिंह का राजकीय सम्मान के साथ गढी लालपुर सडक मार्ग स्थित मैदान में अंतिम संस्कार किया गया। शहीद महेंद्र सिंह राजस्थान के अलवर में तैनात थे, जिनका अचानक हृदयगति रुकने से निधन हो गया।
नारी शक्ति वंदन अधिनियम को लेकर महिलाओं ने मंत्री कमलेश ढांडा को तलवार भेंट कर किया सम्मानित
भले ही भारत सरकार द्वारा हाल ही में राज्यसभा व लोकसभा महिलाओं को 33 प्रतिशत हिस्सेदारी देने के लिए में पास किया गया नारी शक्ति वंदन अधिनियम लागू नहीं हो पाया हो।
पुलिस और लॉरेंस गैंग के गुर्गों में मुठभेड़, घायलावस्था में एक गिरफ्तार, एक मौके से फरार
जीरकपुर में पुलिस और गैंगेस्टरों के बीच मुठभेड़ हो गई है। मुठभेड़ के दौरान एक लॉरेंस बिश्नोई गैंसे से जुड़े गैंगेस्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह मुठभेड़ जीरकपुर की वीआईपी रोड पर स्थित माया गार्डन सोसायटी के पीछे सुनसान सड़क पर देर शाम लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के दो गैंगस्टरों और पुलिस के बीच हुई।