Main Logo

Haryana Top10 News: पढ़ें हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

 | 
HaryanaTOP10 News

HARYANTV24:      कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर सरकार अलर्ट

कोरोना को लेकर एक बार फिर देश में सरकार अलर्ट मोड पर है, जिसको लेकर देश के सभी स्वास्थ्य मंत्रियों शीर्ष नेताओं के बीच वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग हुई। जिसपर अनिल विज ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने इसे लेकर अपनी मीटिंग कर ली है।

कांग्रेस द्वारा दुष्यंत चौटाला के खिलाफ लाया प्रिविलेज मोशन निरस्त

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के खिलाफ कांग्रेस द्वारा प्रिविलेज मोशन निरस्त कर दिया गया है। ये जानकारी विधानसभा स्पीकर ज्ञान चन्द गुप्ता ने सदन में दी। बता दें कि हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जींद के सरकारी स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ मामले पर बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने कहा कि 2005 और 2011 में भी  अध्यापक के खिलाफ शिकायत हुई थी, इस दौरान अध्यापक को किसने बचाया।

हरियाणा को नहीं मिल पाया राज्यगीत

हरियाणा के इतिहास, समृद्ध विरासत और संस्कृति को संजोए रखने के लिए राज्य सरकार द्वारा राज्य गीत तैयार करने का फैसला लिया गया है। हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बाकायदा तीन गीत विधायकों को सुनाए गए थे,

मंडी में आढ़तियों की हड़ताल का असर

हरियाणा में एडवांस मार्केट फीस जमा करने के फरमान के बाद लामबंद आढ़तियों ने मंडियों में हड़ताल कर दी है। इस हड़ताल का व्यापक असर सब्जी व फलों के दाम पर देखने को मिला है। कुरुक्षेत्र जिले की बात करें तो यहां दाम करीब चार गुना तक बढ़ चुका है।

DC व ADC को साथ लेकर शहर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने निकले पहुंचे JP दलाल

भिवानी में कृषि मंत्री जेपी दलाल सुबह-सुबह डीसी व एडीसी को साथ लेकर शहर में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण करने निकले। करोड़ों रूपये खर्च होने के बाद भी शहर के बुरे हालात देख मंत्री काफी नाराज दिखे। ऐसे में कृषि मंत्री ने प्रशासन को शहर साफ सुथरा करने के लिए 10 दिन का समय दिया है।

चुलियाना मोड़ स्थित फौजी ढाबे पर 3 बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग

नेशनल हाईवे नंबर 9 पर चुलियाना मोड़ के समीप स्थित उसी फौजी ढाबे पर आज तीन बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जिसके मालिक की 2011 में ढाबे पर गोली मारकर हत्या की गई थी। इस बार बेटे पर अपने साथियों के साथ फायरिंग करने का आरोप लगा है और 2011 में पिता पर ढाबे के संचालक की हत्या करने का आरोप लगा था।

पंचायतों को मिली बड़ी राहत, 5 लाख तक की राशि बिना ई-टेंडरिंग के कर सकेंगे खर्च

हरियाणा के विकास एवं पंचायत विभाग ने ग्राम पंचायतों को एक और बड़ा अधिकार दे दिया है। पांच लाख रुपए तक की लागत वाले विकास कार्य ग्राम पंचायतें कोटेशन के आधार पर करवा सकती हैं। इससे अधिक के बजट के कार्यों के लिए ई-टेंडरिंग अनिवार्य है। अब सरकार ने तय किया है कि जिन पंचायतों के पास अपना फंड उपलब्ध है।उसका 50 प्रतिशत पैसा विकास कार्यों में खर्च कर सकेंगी।

हरियाणा में फिर एक्टिव हुआ SRK गुट

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को हुई इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद उठे सवालों को मीडिया की अटकलें करार दिया है। उन्होंने कहा ना मैं वहां था और ना ही मीडिया था और ना ही लालू प्रसाद यादव नाराज हैं और ना ही नीतीश कुमार नाराज हैं। वहीं संसद के बाहर हुई उपराष्ट्रपति की मिमिक्री को उन्होंने सांसदों द्वारा संसद की दुर्व्यवस्था बताना बताया है।

यौन शोषण के मामले पर मैं लड़ाई लड़ती रहूंगी और मैं सामने वाले को बंदा बना दूंगी: गीता भुक्कल

पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल और मौजूदा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के बीच सदन पटल पर हुई तीखी नोक झोक को लेकर चर्चा करते वक्त गीता भुक्कल ने कहा कि बेटियों से हुए यौन शोषण के मामले पर मैं लड़ाई लड़ती रहूंगी और मैं सामने वाले को बंदा बना दूंगी।

सीवर खुदाई के दौरान मिट्टी बैठने से 2 मजदूर दबे, एक को निकाला जिंदा दूसरे की मौत

मतलौडा रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा हदसा हो गया। इस हादसे में सीवर दरकने से 1 एक मजदूर की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।  दोनों मजदूर सीवरेज कार्य की खुदाई कर रहे थे।  मिली जानकारी के अनुसार सीवरेज निर्माण के लिए दो मजदूर जमीन के नीचे खुदाई कर रहे थे। इस दौरान अचानक मिट्टी दरकने से गड्ढे में मिट्टी गिर गई।

कृष्णा बॉक्सर गैंग के 2 गुर्गे काबू, रेस्टोरेंट पर फायरिंग कर मांगी थी 50 लाख की फिरौती

​​रेलवे रोड पर इटालियन मास्टर भी-13 होटल पर फायरिंग कर 50 लाख की फिरौती मांगने के मामले पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शहर पुलिस ने सीआइए टोहाना के सहयोग से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों कृष्ण बॉक्सर गैंग के सक्रिय सदस्य हैं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended