Haryana Top10 : पढ़ें हरियाणा की दस बड़ी खबरें
HARYANATV24: BJP की प्रचंड बहुमत पर सीएम मनोहर लाल ने दी प्रतिक्रिया
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने आज तीन राज्यों में प्रचंड बढ़त के बाद हिसार में एक प्रेस वार्ता की। इस दौरान सीएम ने कहा कि तीन राज्यो में हमारी सरकारी की बढत है और वहां बीजेपी सरकार बनाएगी। सीएम ने कहा कि चारों प्रदेशों की जनता को बधाई देता हूं।
कृषि मंत्री जेपी दलाल के बयान पर दुष्यंत चौटाला ने दी प्रतिक्रिया
रजबाहा रोड पांचाल समाज पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के सम्मान में अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां युवा बाइकों के काफिले के साथ लेकर आए।
Hisar में 111 किसानों ने जलाई पराली, 2 किसानों के खिलाफ मामला दर्ज
इस सीजन में जिले में सबसे अधिक पराली जलाने के 11 मामले गांव भैणी अमीरपुर दर्ज किए गए। पूरे जिले में 111 केस दर्ज किए गए। जिला प्रशासन ने इस गांव में दो किसानों पर एफआईआर भी दर्ज कराई।
नवम्बर माह में 9732 करोड़ रुपये ग्रोथ राजस्व प्राप्त कर शीर्ष पर रहा हरियाणा
हरियाणा ने आबकारी एवं कराधान विभाग के प्रधान सचिव देवेन्द्र कल्याण के नेतृत्व में जीएसटी रेवेन्यु ग्रोथ में रिकॉर्ड बनाते हुए नवम्बर माह में 9732 करोड़ रुपये ग्रोथ राजस्व प्राप्त किया है।
BJP को हराना कांग्रेस के बस की बात नहीं, हरियाणा में AAP बनेगी भाजपा का विकल्प : अनुराग ढांडा
आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने तीन राज्यों में कांग्रेस की करारी हार होने पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ये बीजेपी की जीत से ज्यादा कांग्रेस के कमजोर नेतृत्व और संगठन की हार है।
खट्टर सरकार ने गन्ने के भाव को लेकर किसानों से किया धोखा : डॉ. सुशील गुप्ता
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने रविवार को गन्ने के भाव को लेकर खट्टर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार के 9 साल के राज में अब तक किसानों को परेशानी ही झेलनी पड़ी है।
तीन राज्यों की जीत पर भाजपा नेता ज़ाकिर हुसैन ने दी मुबारकबाद
सोमवार को चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे जैसे-जैसे आए तो भाजपा कार्यकर्ताओं की खुशी बढती चली गई। पूरे दिन भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल देखने को मिला।
पानीपत की जन आक्रोश रैली में जनसैलाब देखकर गदगद हुए दीपेंद्र हुड्डा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान व सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज इसराना हलके के मतलौडा अनाज मंडी में आयोजित विशाल जनआक्रोश रैली को संबोधित करने पहुंचे।
3 राज्यों में BJP को जीत दिलाकर लोगों ने PM मोदी की नीतियों पर लगाई मोहर: अनिल विज
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जीत की सभी को बधाई देते हुए कहा कि तीन राज्यों में भाजपा को जीत दिलाकर लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों पर स्वीकारोत्ति की मोहर लगा दी है।
हरियाणा की बेटी ने बढ़ाया मान: हिमाचल में बनी जज
हरियाणा के बहादुरगढ़ के किसान की बेटी हिमाचल प्रदेश ज्यूडिशल सर्विस कॉम्पिटेटिव का एग्जाम पास करके जज बन गई है। जसौरखेड़ी गांव की 24 वर्षीय हिमानी देशवाल ने हिमाचल प्रदेश ज्यूडिशल सर्विस कॉम्पिटेटिव एक्जाम में छठा रैंक हासिल किया है।
राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने जेपी दलाल को दी माफी मांगने की नसीहत
राज्यसभा सांसद व एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्णलाल पंवार ने कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा पिछले दिनों दिए बयान को लेकर समाज से माफी मांगने की नसीहत दी है।