Haryana Top10: पढ़ें हरियाणा की दस बड़ी खबरें

HARYANATV24: रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पहले Alert मोड पर हरियाणा
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अयोजन से पहले हरियाणा अलर्ट में आ गया है। पुलिस ने 7 जिलों में अलर्ट जारी किया है। हिंसा की घटना के बाद फरीदाबाद, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, यमुनानगर, झज्जर और जींद में सेंसिटिव जोन पर पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है। खासकर यहां के खास मंदिर और मस्जिद पर पुलिस की पैनी नजर है।
भूपेंद्र हुड्डा और अरविंद केजरीवाल दोनों उनके कर्मों का फल भुगत रहे हैं-तरुण भण्डारी
मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल के प्रचार सलाहकार तरुण भंडारी ने कहा देश के इतिहास में 500 साल बाद धार्मिक दिवाली 22 जनवरी को मनाई जाएगी! जिसको लेकर प्रदेश के हर व्यक्ति भी उत्साहित है!
विज का हुड्डा पर बड़ा हमला, बोले -इन्होंने किसानों को डर दिखाकर जमीनें प्रापर्टी डीलरों को खरीदवा दी
हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘भूपेन्द्र सिंह हुडडा जी धीरे-धीरे जेल की तरफ जा रहे हैं और एक कदम ओर आगे बढ गए हैं। इन्होंने (हुडडा) किसानों को डर दिखाकर जमीनें प्रापर्टी डीलरों को खरीदवा दी है जोकि बहुत ही बडा स्कैंडल है।
राम रहीम को फिर मिली 50 दिनों की पैरोल, जल्द आएगा जेल से बाहर
हरियाणा के रोहतक जिले की सुनारियां जेल में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम को फिर 50 दिन की पैरोल मिल गई है। पैरोल की अवधि यूपी बागपत के बरनावा आश्रम में कटेगी। बताया जा रहा है कि राम रहीम आज शाम या कल सुबह जेल से बाहर आ सकता है। वहीं कोई भी सजायाफ्ता कैदी साल में 70 दिन की पैरोल ले सकता है।
ED की पूछताछ के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए हुड्डा
पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता ईडी की पूछताछ के बाद पहली बार शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब हुए। ईडी द्वारा की गई पूछताछ को लेकर हुड्डा ने कहा कि उनका काम है, मैं गया था जितनी बार बुलाएंगे मैं जाने को तैयार हूं।
श्री राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला शख्स साथी सहित गिरफ्तार
22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। जिसको लेकर देश में उत्सव का माहौल है, लेकिन सोनीपत से एक ऐसा मामला निकलकर सामने आया है। जिसने सभी को चौंका दिया। दो युवकों ने श्रीराम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की और उसकी वीडियो को वायरल कर दिया।
हरियाणा में बिना आवेदन बन रही पेंशन...मिलेंगे 3 हजार रुपये महीने, लिस्ट में नहीं है नाम तो करें ये काम
हरियाणा में फैमिली आईडी (पीपीपी) में दर्ज डेटा के आधार पर पात्र लोगों की घर बैठे पेंशन बनना शुरू हो गई है। कैथल जिले में अब अविवाहित व विधुरों (जिनकी पत्नी की मृत्यू हो चुकी हो) को भी पेंशन भत्ते का लाभ मिलेगा। पहले चरण में जिले के 688 अवविवाहित व 187 विधूरों को चिन्हित किया गया है।
पटवारियों की हड़ताल से लोगों के काम अटके, सरकार कर रही अनदेखी : डॉ. सुशील गुप्ता
आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने शुक्रवार को पटवारियों की हड़ताल को लेकर खट्टर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पटवारी और कानूनगो की हड़ताल को 15 दिन हो चुके हैं। जिससे प्रदेश की जनता के काम अटके पड़े हैं।
प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 'AAP' हरियाणा का बड़ा फैसला, पूरे प्रदेश में कार्यकर्ता करेंगे सुंदरकांड पाठ
अयोध्या में नव निर्मित भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को भागवान राम की बाल रूप प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। लंबे इंतजार के बाद बने राम मंदिर को लेकर देश में उत्सव का माहौल है। इस कड़ी में आम आदमी पार्टी ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में सुंदरकांड पाठ करवाने का निर्णय लिया है।
कुश्ती की रार पर साक्षी का प्रहार, बोलीं- WFI के निलंबन के बावजूद बृजभूषण का आदमी कर रहा सरकार को उंगली
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व प्रधान बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आन्दोलन करने वाली पहलवान साक्षी मलिक ने एक बार फिर से बृजभूषण शरण सिंह पर निशाना साधा है। बहादुरगढ़ में कांग्रेस नेता राजेश जून के घर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने साक्षी मलिक पहुंची थी।
हरियाणा एमेच्योर कुश्ती एसोसिएशन हुई दोफाड़, निलंबित प्रधान रोहतास नांदल ने बनाई नई कार्यकारिणी
हरियाणा एमेच्योर कुश्ती एसोसिएशन दो फाड़ हो गई है। 14 जनवरी को बहादुरगढ़ में हुई एसोसिएशन की एजीएम में प्रधान रोहताश नांदल को हटाकर रमेश पांचाल को कार्यकारी प्रधान बनाया गया था। अब रोहतास नांदल ने अपने समर्थकों की बैठक बुलाकर नई कार्यकारिणी का गठन कर लिया है।