Main Logo

हरियाणा: नवम्बर महीने में 9732 करोड़ रुपये ग्रोथ राजस्व प्राप्त कर शीर्ष पर रहा

 | 
GST लेने में शीर्ष पर रहा हरियाणा

HARYANATV24: ने जीएसटी रेवेन्यु ग्रोथ में रिकॉर्ड बनाते हुए नवम्बर माह में 9732 करोड़ रुपये ग्रोथ राजस्व प्राप्त किया है। वर्ष 2022 के नवम्बर माह के जीएसटी रेवेन्यु ग्रोथ में 6769 करोड़ राजस्व प्राप्त किया था। पिछले वर्ष के नवम्बर माह से इस बार 44%अधिक ग्रोथ जी एस टी कोलेक्शन में आई है।

हरियाणा की तुलना अगर पूरे भारत के राज्यों से की जाए तो महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु के बाद हरियाणा पांचवे स्थान पर पूरे भारत में आया है। इस जीएसटी ग्रोथ में उत्तरप्रदेश, तेलंगाना व वेस्ट बंगाल भी शामिल है।

पूरे उत्तर भारत का अगर जिक्र किया जाए तो सभी यूटी व राज्यों में हरियाणा नवम्बर माह में 9732 करोड़ रुपये ग्रोथ राजस्व प्राप्त कर शीर्ष पर रहा है।

पंजाब ने 2265 करोड़,जीएसटी कलेक्शन कर पिछले साल की तुलना में 36%ग्रोथ, दिल्ली ने 5347 करोड़ एकत्रित कर पिछले साल की तुलना में 17% ग्रोथ, हिमाचल प्रदेश ने 802 करोड़ रुपये एकत्रित कर 19% ग्रोथ, जम्मू व कश्मीर ने 469 करोड़ राजस्व जीएसटी में एकत्रित करके 9% ग्रोथ ली है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended