Main Logo

Haryana: E-WIN से जुड़ेगा U-WIN पोर्टल, टीकाकरण के रिकॉर्ड के साथ वैक्सीन का भी डाटा रहेगा पोर्टल

 | 
E-WIN से जुड़ेगा U-WIN पोर्टल

HARYANATV24: हरियाणा में बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के रिकार्ड के लिए बनाए गए यू विन पोर्टल से अब वैक्सीन मैनेजमेंट सप्लाई सिस्टम के ई-विन पोर्टल को जोड़ने की तैयारी है। इससे अब वैक्सीन का भी पूरा रिकार्ड पोर्टल पर होगा।

इससे स्वास्थ्य विभाग को मैनुअली रिकार्ड एकत्र नहीं करना होगा। अभी हर सेंटर व कोल्ड चेन प्वाइंट से वैक्सीन की डिटेल ली जाती है। जिससे पता लगता है कि विभाग को कितनी और वैक्सीन की जरूरत है और कितनी वैक्सीन प्रयोग में आ चुकी है। इससे मानिटरिंग आसान रहेगी।

अभी शुरू हुआ यू विन पोर्टल

पहले गर्भवती महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण का मैनुअल रिकार्ड अभिभावकों को रखना होता था। अब सरकार ने यू विन पोर्टल की सुविधा शुरू कर दी है। इसके तहत पोर्टल पर ही पूरा रिकार्ड रहेगा। जब टीकाकरण का समय आएगा तो मैसेज अभिभावक तक पहुंच जाएगा।

कितनी तरह की होती है वैक्सीन

बच्चों को बीमारियों से बचाव के लिए अलग-अलग समय पर टीकाकरण किया जाता है। इसके लिए 11 तरह की वैक्सीन हैं। मुख्य रूप से बीसीजी, पोलियो, हैपेटाइटिस, पेंटा वालेंट, खसरा व रूबेला, जापानीज बुखार, रोटा, निमोनिया व गर्भवती महिलाओं को बचाव के लिए टीकाकरण है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended