Main Logo

Haryana: बढ़ने लगे Vegetables Price, देखें आपके शहर में क्या है सब्जी के दाम!

 | 
Haryana Vegetables Price टमाटर, प्याज ही नहीं आलू भी बिगाड़ रहे रसोई का बजट; देखें आपके शहर में क्या है सब्जी के दाम!

HARYANATV24: सब्जियों के भाव बढ़ने से आम आदमी को परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल हो गया है। रसोई का एक तरह से बजट बिगड़ गया है। टमाटर, प्याज, आलू सहित हरी सब्जियों के भाव में काफी तेज आई है।

इस कारण लोगों को महंगाई के इस दौर में घर चलाना मुश्किल हो गया है। इन दिनों सब्जियों के दामों में काफी उछाल है। सब्जियों के भाव बढ़ने से मंडियों में लागत भी कम हुई है। गोभी, शिमला मिर्च 100 के पार हो चुकी है। वहीं टमाटर, आलू भी 40 से 50 रुपये किलो के भाव में मिल रहा है। इसी प्रकार अरबी भी 140 रुपये प्रति किलो में मिल रही है।

बता दें कि भीषण गर्मी के मौसम में सब्जियां महंगी होती है और लागत कम होती है, लेकिन इस बार अभी ठीक से गर्मी का माैसम भी आरंभ नहीं हुआ। उससे पहले ही सब्जियों के दाम आसमान को छू रहे है। लोगों की थाली से भी सलाद कहीं ना कहीं अब गायब होता नजर आ रहा है।

सब्जी विक्रेता रामकुमार, सोनू, अमित का कहना है कि सब्जी के भावों में इस समय तेजी है। जिस कारण लागत भी कम हो हरी है। खुदरा सब्जी विक्रेता राजीव का कहना है कि थोक में ही भाव बढ़ गए हैं। अगले एक सप्ताह में रेट और भी बढ़ेंगे। 

बाक्स थोक में इस तरह से मिल रही सब्जियां  शिमला मिर्च- 80 से 100 रुपये प्रति किलो  करेला- 90 से 100 रुपये प्रति किलो गोभी-50 से 70 रुपये प्रति किलो मटर- 70 से 80 रुपये प्रति किलो  टमाटर- 30 से 50 रुपये प्रति किलो  अरबी- 90 से 100 रुपये प्रति किलो  हरी मिर्च- 80 से 100 रुपये प्रति किलो  नोट: रेहड़ी व फड़ी पर सब्जियों के भाव थोक से 20 रुपये अधिक हैं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended