Haryana: वेटनरी सर्जन की परीक्षा टली, नए शेड्यूल के लिए करना होगा इंतजार,इन पदों पर होनी है भर्ती
HARYANATV24: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने वेटनरी सर्जन की भर्ती के लिए 28 जनवरी को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी है। परीक्षा कब होगी, इसको लेकर कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है।
एचपीएससी ने 15 दिसंबर 2022 को पशुपालन और डेयरी विभाग में पशु चिकित्सा सर्जन के 383 पदों के लिए भर्ती निकाली थी। पिछले साल 15 जनवरी को लिखित परीक्षा हुई थी जिसमें अनियमितताओं को लेकर कई अभ्यर्थियों ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में चुनौती दे दी।
आरोप है कि लिखित परीक्षा में 100 प्रश्नों में से 24 प्रश्न ऐसे थे, जो महाराष्ट्र में वर्ष 2017 में आयोजित परीक्षा के प्रश्नपत्र से कॉपी किए गए थे। इसी तरह 23 जनवरी को परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी की गई तो 26 प्रश्नों के जवाब गलत निकले।
इसके अलावा परीक्षा से पहले ही पेपर लीक होने के सबूत के रूप में कुछ ऑडियो क्लिप व वाट्सएप चैट भी हाई कोर्ट में प्रस्तुत किए गए।
जिला सूचना और जनसंपर्क अधिकारियों (डीआइपीआरओ) की भर्ती के लिए सब्जेक्ट नालेज टेस्ट 18 मार्च को होगा। तीन घंटे की परीक्षा के लिए एचपीएससी ने सिलेबस भी जारी कर दिया है।