Main Logo

हरियाणा के इस गांव में पटाखे फोड़ने और किन्नरों के आने पर लगा प्रतिबंध, जानिए कारण

 | 
इस गांव में पटाखे फोड़ने और किन्नरों के आने पर लगा प्रतिबंध

HARYANATV: कादयान खाप की कार्यकारिणी व मौजिज व्यक्तियों की चिमनी खाप चबूतरे पर एक बैठक बुलाई गई। जिसकी अध्यक्षता बिल्लू प्रधान के नेतृत्व में संपन्न हुई। पंचायत का संचालन खाप सचिव ओमप्रकाश ने किया।

इस दौरान समाज सुधार के कई मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। फैसला लिया गया कि इन मुद्दों को लागू करने के लिए हर अपने गांव की पंचायत को बुलाकर लागू करवाने की दिशा में कार्रवाई करें। यहां बैठक के दौरान कादयान भवन बनाने का भी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया।

गांव में किन्नरों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए क्योंकि ये शादी-विवाह, नवजात शिशु के जन्म पर अधिक पैसों की मांग करते हैं जिससे गरीब लोगों को परेशानी होती है। विवाह-शादियों में जो पटाखे बजाने पर प्रतिबंध लगाया जाए।

डीजे को बजाकर गांव में घुमाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। युवाओं में नशे का प्रकोप बढ़ रहा है। उसको रोकने की कोशिश की जाए। गोशाला के लिए विवाह शादियों में 500 रुपये निकाले जाए यह सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended