Haryana: यूनीवर्सिटीज में बनेंगे विजन @2047 सेल, आधिकारिक वेबसाइट पर डाली जाएगी क्यूआर कोड
HARYANATV24: हरियाणा के सभी विश्वविद्यालयों में विजन @2047 सेल बनाए जाएंगे। विकसित भारत पोर्टल तक सीधी पहुंच के लिए सभी विश्वविद्यालय अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर क्यूआर कोड भी डालेंगे।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेयने सोमवार को राजभवन में आयोजित विकसित भारत@2047 विषय पर आयोजित सेमिनार में सभी विवि के कुलपतियों, रजिस्ट्रार व संकाय सदस्यों से संवाद में यह निर्देश दिए।
कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान विस अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, मुख्य सचिव संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर और अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. अमित अग्रवाल सहित तमाम बड़े अधिकारी मौजूद थे।
राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(PM Narendra Modi) ने विकसित भारत@2047 आइडियाज पोर्टल लांच करते समय जो कल्पना की, हमारे पास अपने साझा लक्ष्य को साकार करने के लिए पूरे समर्पण के साथ काम करने के लिए 24 वर्ष हैं।