Main Logo

Haryana Weather Alert : ओलावृष्टि का अलर्ट जारी, जानें प्रदेश में कितने दिन होगी बारिश

 | 
HaryanaWeatherUpdate

HARYANATV24: हरियाणा में तीन दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 3 फरवरी यानी आज से 5 फरवरी तक प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानों में बारिश से मौसम में फिर ठंडक घुल गई है। दिनभर शीतलहर चल रही है, लेकिन धूप खिलने से थोड़ी राहत मिली है।

ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

11 जिलों महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, भिवानी व चरखी दादरी में 4 फरवरी को ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले 14 साल में जनवरी के दिन सबसे ठंडे रहे। जबकि 8 साल में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है। 2016 के बाद ऐसी स्थिति आई है, जब जनवरी में इतनी कम बारिश हुई है। दिसंबर 2023 में भी 2.8 मिमी बारिश हुई थी, तब 54 फीसदी की कमी आंकी गई थी।

कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बारिश या ठंड से फसलों को लाभ होगा। सरसों व गेहूं की फसल को लाभ मिलेगा, क्योंकि पिछले 2 माह में बारिश नहीं हुई है। जनवरी पूरी तरह से सूखा रहा है। वहीं यदि ओलावृष्टि होती है तो सब्जी और सरसों को काफी नुकसान हो सकता है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended