Haryana Weather: जाते-जाते फिर लौटकर आएगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

HARYANATV24: प्रदेश में एक बार फिर से हवा बदलने जा रही है। 19 से 21 फरवरी के बीच प्रदेश में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की वर्षा हो सकती है। इसके साथ ही अभी प्रदेश के कई शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के पार चल रहा है।
वर्षा होने पर इन शहरों की हवा भी साफ होने की उम्मीद है। बुधवार को हो रहे मौसम में बदलाव के चलते करनाल में रात का न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री तक पहुंच गया। बुधवार को सुबह से ही धूप खिली तो दिन के तापमान में थोड़ा उछाल हुआ। मौसम विज्ञानियों के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव होगा। अभी प्रदूषण के चलते हवा भी खराब चल रही है।
प्रदेश के 10 शहरों का एक्यूआइ 200 के पार चल रहा है। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में उछाल हुआ है। प्रदेश के अधिकतम जिलों का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के ऊपर चला गया। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में मौसम आमतौर पर 18 फरवरी तक खुश्क रहने की संभावना है।
इस दौरान राज्य में बीच-बीच में हवाएं चलने की संभावना है जिससे दिन के तापमान में बढ़ोतरी रहने परंतु रात्रि तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर अलसुबह हल्की धुंध भी रहने की संभावना है।
परंतु 18 फरवरी देर रात्रि से पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से मौसम में बदलाव होने की संभावना है। जिससे 19 से 21 फरवरी के दौरान राज्य में बीच-बीच में बादल छाए रहने तथा गरज चमक व हवाओं के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की भी संभावना बन रही है।