Main Logo

Haryana Weather: बारिश के साथ चलेगी तेज हवा, पिछले 24 घंटे में 1.2 डिग्री तापमान गिरा

 | 
Haryana Weather Update: आज बारिश के साथ चलेगी तेज हवा

HARYANATV24: हरियाणा में मौसम का मिजाज बदल गया है। कुछ जिलों में रात को रुक-रुककर बारिश हुई है। सुबह बादल छाने से धूप नहीं निकली और मौसम धुंधला रहा। तापमान पिछले 24 घंटे में 1.2 डिग्री सेल्सियस गिरा।

इसी तरह न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने रविवार को बारिश के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना जताई है। कुछ जगहों पर तेज बारिश भी हो सकती है।

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि एक मार्च रात्रि से तीन मार्च के दौरान राज्य में बीच-बीच में आंशिक बादल रहने और हवाएं चलने और गरज चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। इसके बाद चार मार्च से मौसम खुश्क रहने की संभावना है। 

झज्जर में रात को रुक-रुककर बूंदाबांदी हुई। सुबह भी हल्की बारिश की फुहारें आई। सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। 27 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली रही है।

बहादुरगढ़ में शनिवार को सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। 8 बजे के आसपास बूंदाबांदी हुई। बूंदाबांदी होने और तेज हवा चलने के बाद बहादुरगढ़ में अधिकतम तापमान शुक्रवार के मुकाबले 5 डिग्री सेल्सियस कम हुआ और यह 24 डिग्री पर पहुंचा।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended