Haryana Weather: सर्दी का थर्ड डिग्री जारी, मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट, 13 तक राहत की नहीं उम्मीद
HARYANATV24: मौसम की थर्ड डिग्री लगातार जारी है और करीब दस दिनों से यही हालात बने हुए हैं। आने वाले सप्ताह भर तक इससे राहत मिलने की संभावनाएं नजर नहीं आ रही हैं।
मौसम विभाग का कहना है कि तेरह जनवरी तो आसमान में बादल छाने और धुंध का अनुमान है। ऐसे में लोगों को अभी सर्दी से और जूझना पड़ेगा। मौसम विभाग ने सोमवार को लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
रविवार को भी आसमान में बादल छाये रहे और धूप के दर्शन नहीं हुए। लोग भी अपने घरों में दुबके रहे, जबकि बाहरी सड़कों पर भी आवाजाही काफी कम रही है। अंबाला और हिसार में अत्यधिक ठंड (सिवियर कोल्ड डे) रविवार को रहा।
रविवार को हालात यह रहे कि दिन भर मौसम एक जैसा ही रहा। सर्द मौसम से राहत नहीं मिली, जबकि बादल छाये रहे। मौसम विभाग की मानें, तो अधिकतम तापमान भी चौबीस घंटे में 1.9 डिग्री नीचे गिरा है, जबकि सामान्य से यह 6.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा है। दूसरी ओर न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 1.4 डिग्री बढ़ा तो है, लकिन अधिकतम और न्यूनतम में महज तीन डिग्री का ही अंतर बचा है।
ऐसे में अभी लोगों को सर्दी से और जूझना पड़ेगा। दूसरी ओर यदि बरसात हो जाती है तो सूखी ठंड से लोगों को निजात मिल जाएगी, जिसका इंतजार किया जा रहा है। हालांकि जनवरी 2023 में 12 एमएम बरसात रिकार्ड हुई थी, जबकि साल 2024 में अभी इंतजार किया जा रहा है।
हाईवे पर खतरा, संभलकर चलें
मौसम विभाग का अनुमान है कि हाईवे पर वाहन चलाना काफी मुश्किल होगा। दिल्ली-अंबाला-दिल्ली नेशनल हाईवे पर आठ और नौ जनवरी को सुबह व शाम के समय घनी धुंध का असर रहेगा।