Main Logo

Haryana Weather: कोहरे के कारण ट्रेनें लेट, कई जिलों में बारिश की संभावना, ठंड का प्रकोप जारी

 | 
कोहरे के कारण ट्रेनें लेट

HARYANATV24: शीत लहर और अत्यधिक कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अत्यधिक कोहरे के कारण सुन्न कर देने वाली ठंड ने सबको बेहाल कर दिया है।

कोहरे के कारण 15 से ज्यादा रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं। अमृतसर से पुरानी दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर 22488 और कटरा से नई दिल्ली जाने वाली 22478 वंदे भारत एक्सप्रेस 10 से 15 मिनट की देरी से तो लंबी दूरी की 15 ट्रेनों घंटों देरी की वजह से गंतव्य स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन लेट होने से लोगों को अपने गंतव्य तक जाने में परेशानी हो रही है।

नौ जनवरी को कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। इससे ठंड और कोहरा बढ़ने के आसार हैं। साथ ही सप्ताह भर में धूप निकलने की संभावना भी कम है। वहीं, पहाड़ों में बर्फबारी और बर्फीली हवा ने मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दी है। यह सिलसिला लगातार कई दिनों से जारी है।

कोहरे से थम रहे ट्रेनों के पहिये

कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हो रहा है। रविवार भी अमृतसर से पुरानी दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर 22488 और कटरा से नई दिल्ली जाने वाली 22478 वंदे भारत एक्सप्रेस 10 से 15 मिनट की देरी से तो लंबी दूरी की 15 ट्रेनों घंटों देरी की वजह से गंतव्य स्टेशन पर पहुंची। रेलवे से प्राप्त जानकारी अनुसार ट्रेन नंबर 22552 जालंधर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस 2.30 घंटे की देरी से अंबाला कैंट स्टेशन पर पहुंची।

इसी प्रकार 12752 जम्मूतवी-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस 3.20 घंटे की देरी से, 14521 दिल्ली-अंबाला एक्सप्रेस 30 मिनट, 12903 मुंबई-अमृतसर गोल्डन टेंपल मेल 40 मिनट, 14645 जैसलमेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस 40 मिनट, 12413 अजमेर-जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस 6.40 घंटे, 12715 नांदेढ़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस 1.30 घंटे, 20807 विशाखापट्नम-अमृतसर एक्सप्रेस 1.45 घंटे, 22432 शहीद कैप्टन तुषार महाजन-सुबेदारगंज एक्सप्रेस 1 घंटा, 12414 जम्मू मेल एक्सप्रेस 5.30 घंटे, 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाणा एक्सप्रेस 1.50 घंटे, 12925 मुंबई-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस 20 मिनट, 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस 8.30 घंटे, 22125 नागपुर-अमृतसर एसी एक्सप्रेस 1.20 घंटे, 14507 दिल्ली-फाजिल्का एक्सप्रेस 40 मिनट देरी से गंतव्य स्टेशन पर पहुंची।

सहायता केंद्र से नदारद कर्मचारी
कोहरे के कारण यात्रियों को टिकट रिफंड व अन्य जानकारी के लिए परेशान न होना पड़े। इसके लिए रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के नजदीक सहायता बूथ बनाया था। इस सहायता बूथ पर रविवार को कोई कर्मचारी नजर नहीं आया। इस कारण यात्रियों को बार-बार सहयोग केंद्र पर जाकर ट्रेनों के संबंध में पूछताछ करनी पड़ी।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended