हरियाणा में 25 मई और पंजाब में एक जून को होगी वोटिंग, चार जून को आएंगे नतीजे
HARYANATV24: 18वीं लोकसभा के लिए निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। देश में सात फेज में चुनाव होंगे। पहला फेज 19 अप्रैल को होगा। हरियाणा में छठे फेज में मतदान होगा। वहीं पंजाब में सातवें फेज में वोट डाले जाएंगे। इसके साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। पढ़ें लोकसभा चुनाव कार्यक्रम के एलान से जुड़े सभी अपडेट्स...
लाइव अपडेट
चंडीगढ़ में भी एक जून को वोटिंग होगी।
पंजाब में एक जून को मतदान
पंजाब में सातवें फेज में एक जून को वोट डाले जाएंगे। चार जून को नतीजे आएंगे
हरियाणा में 25 मई को वोटिंग
हरियाणा में छठे फेज में 25 मई को मतदान होगा।
19 अप्रैल को पहला फेज
लोकसभा चुनाव का एलान हो गया है। 19 अप्रैल को पहले फेज का चुनाव होगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि भारत के सबसे बड़े चुनाव के लिए हमने दो वर्ष तक तैयारी की है। हमारे पास 97 करोड़ मतदाता हैं। यह संख्या अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया के कुल मतदाताओं से कहीं ज्यादा है।
पत्रकारवार्ता में मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 2024 दुनिया के लिए भी चुनावों का साल है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत पर सभी का ध्यान है। हमारा वादा है कि हम चुनाव इस तरह कराएंगे जो देश की चमक को बढ़ाएगा।