Haryana Winter Vacation: हरियाणा में 1 से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
HARYANATV24: कोहरे और शीत लहर को देखते हुए हरियाणा राज्य सरकार की ओर से विंटर वेकेशन का एलान कर दिया है। विंटर वेकेशन से संबंधित जानकारी हरियाणा मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक हैंडल से दी गयी है।
जारी की गयी जानकारी के अनुसार हरियाणा राज्य के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में 1 जनवरी 2024 से विंटर वेकेशन शुरू हो जायेगा जो 15 जनवरी 2024 तक जारी रहेगा। इस प्रकार से राज्य में कुल 15 दिनों के लिए सर्दियों की छुट्टियों का एलान किया गया है।
राज्य के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों को शीतकालीन छुट्टियों के लिए दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं और उसे सही से पालन करने का स्कूलों को आदेश दिया गया है।
हरियाणा सरकार की ओर से यह निर्णय आने वाले सप्ताह में और भी ठंड बढ़ने को लेकर लिया गया है। अंदाजा लगाया गया है कि अगले सप्ताह में राज्य में पारा 7 डिग्री तक रहने का अनुमान है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से स्टूडेंट्स को राहत पहुंचाने और स्वस्थ रखने के लिए शीतकालीन छुट्टियों की घोषणा की गयी है।